बिहार

bihar

ETV Bharat / state

स्वतंत्रता सेनानी परिवार के लिए पटना में बैठक, 18 और 19 दिसंबर को कई प्रस्तावों पर होगी चर्चा - स्वतंत्रता सेनानी के उत्तराधिकारी को पेंशन की मांग

राजधानी पटना में 18 और 19 दिसंबर को स्वतंत्रता सेनानियों के उत्तराधिकारी के लिए एक बैठक का आयोजन किया जा रहा है. ये आयोजन अखिल भारतीय स्वतंत्रता सेनानी परिवार कल्याण महापरिषद की राष्ट्रीय कोर कमेटी और राष्ट्रीय समन्वय समिति (National Coordination Committee meeting in Patna) की ओर से हो रहा है.

स्वतंत्रता सेनानी के परिवार के लिए बैठक का आयोजन
स्वतंत्रता सेनानी के परिवार के लिए बैठक का आयोजन

By

Published : Dec 17, 2022, 9:48 AM IST

Updated : Dec 17, 2022, 11:38 AM IST

पटना: राजधानी पटना में अखिल भारतीय स्वतंत्रता सेनानी परिवार कल्याण महापरिषद (All India Freedom Fighters Family Welfare Council) की राष्ट्रीय कोर कमेटी और राष्ट्रीय समन्वय समिति (national coordination committee) की बैठक आगामी 18 और 19 दिसंबर को होगी. समिति के राष्ट्रीय महासचिव कुमार पटेल ने कहा कि देश के लगभग दो करोड़ स्वतंत्रता सेनानियों के उत्तराधिकारी देश की तस्वीर को बदला हुआ देखना चाहते हैं. इस बैठक के माध्यम से गांधी, तिलक और गोखले जैसे वीर सपूतों के सपनों का भारत बनाने के लिए आम लोगों में जोश पैदा किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-तीन पीढ़ियों से देश की रक्षा में जुटा है परिवार, सरकार पर लगाया अनदेखी का आरोप

बैठक में उठाया जाएगा ये मुद्दा:राष्ट्रीय कोर कमेटी की बैठक में स्वतंत्रता सेनानी के परिवारों को सुविधा और लाभ देने की मुद्दा उठाया जाएगा. कुमार पटेल ने सरकार से अखिल भारतीय स्वतंत्रता सेनानी परिवार कल्याण महापरिषद को संवैधानिक दर्जा देने की मांग की. इसके अलावा उन्होंने बताया कि 18 और 19 दिसंबर को राजधानी पटना में देश के सैनिक और स्वतंत्रता सेनानी बैठक में जुड़ेंगे और कई प्रस्तावों पर चर्चा की जाएगी.

देश के सभी जिलों में होगा काम:राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि राष्ट्रीय कोर कमेटी के सभी माननीय सदस्य अपने-अपने राज्यों में राज्य स्तरीय, जिला स्तरीय समन्वय समिति के सदस्यों के माध्यम से देश के सभी 766 जिलों में काम करेंगे और लोकतंत्र के चारों स्तंभों को एक साथ अमृत महोत्सव काल में अपनी सहभागिता को सुनिश्चित करने का आह्वान करेंगे.

स्वतंत्रता सेनानी के उत्तराधिकारी को पेंशन देने की मांग:समिति के राष्ट्रीय महासचिव कुमार पटेल ने भारत सरकार से स्वतंत्रता सेनानियों के उत्तराधिकारी को पेंशन देने की मांग की. साथ ही साथ परिवार को अन्य सभी सुविधाएं देने की भी मांग की गई. 2023 में देश के विभिन्न 7 राज्य में बिहार की तरह ही राष्ट्रीय कोर कमेटी तथा राज्य के समन्वय समिति कार्यक्रमों को गति देने के लिए बैठक किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-IMPACT: तेजस्वी ने की पूर्व सीएम भोला पासवान शास्त्री के परिजनों से बात, मदद में दिए 1 लाख रुपए

Last Updated : Dec 17, 2022, 11:38 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details