पटना: राजधानी पटना में अखिल भारतीय स्वतंत्रता सेनानी परिवार कल्याण महापरिषद (All India Freedom Fighters Family Welfare Council) की राष्ट्रीय कोर कमेटी और राष्ट्रीय समन्वय समिति (national coordination committee) की बैठक आगामी 18 और 19 दिसंबर को होगी. समिति के राष्ट्रीय महासचिव कुमार पटेल ने कहा कि देश के लगभग दो करोड़ स्वतंत्रता सेनानियों के उत्तराधिकारी देश की तस्वीर को बदला हुआ देखना चाहते हैं. इस बैठक के माध्यम से गांधी, तिलक और गोखले जैसे वीर सपूतों के सपनों का भारत बनाने के लिए आम लोगों में जोश पैदा किया जाएगा.
ये भी पढ़ें-तीन पीढ़ियों से देश की रक्षा में जुटा है परिवार, सरकार पर लगाया अनदेखी का आरोप
बैठक में उठाया जाएगा ये मुद्दा:राष्ट्रीय कोर कमेटी की बैठक में स्वतंत्रता सेनानी के परिवारों को सुविधा और लाभ देने की मुद्दा उठाया जाएगा. कुमार पटेल ने सरकार से अखिल भारतीय स्वतंत्रता सेनानी परिवार कल्याण महापरिषद को संवैधानिक दर्जा देने की मांग की. इसके अलावा उन्होंने बताया कि 18 और 19 दिसंबर को राजधानी पटना में देश के सैनिक और स्वतंत्रता सेनानी बैठक में जुड़ेंगे और कई प्रस्तावों पर चर्चा की जाएगी.