पटना: मंगलवार को पीएमसीएच के अधीक्षक कार्यालय में 'कोविड-19' को लेकर बैठक संपन्न हुई. इस बैठक में 'कोविड-19'टेस्ट के लिए सैंपल कलेक्ट करने के लिए डॉक्टरों को ट्रेनिंग देने को लेकर निर्णय लिया गया. 28 जनवरी को पीएमसीएच के ऑडिटोरियम में डॉक्टरों को सैंपल कलेक्ट करने की प्रोसेस के बारे में ट्रेनिंग दी जाएगी.
PMCH में 'कोविड-19' की टेस्टिंग को लेकर बैठक, डॉक्टरों को दी जाएगी सैंपल कलेक्ट करने की ट्रेनिंग - कोरोना वायरस की जांच
पीएमसीएच में 'कोविड-19' की जांच को लेकर बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में डॉक्टरों को कोरोना वायरस सैंपल कलेक्ट करने की प्रोसेस के बारे में ट्रेनिंग दिए जाने का निर्णय लिया गया.
इस बैठक के बारे में बताते हुए पीएमसीएच के अधीक्षक डॉ. विमल कारक ने बताया कि सभी विभागों में नोडल अधिकारी बनाए गए हैं और उनकी एक बैठक आयोजित की गई है. उन्होंने बताया कि बैठक में सभी नोडल अधिकारियों को अपने विभागों की जिम्मेदारियों से अवगत कराया गया. साथ ही अगली बैठक 28 मई को दिन के 1 बजे बुलाई गई है.
ऑडिटोरियम में रखा गया ट्रेनिंग प्रोग्राम
डॉ. विमल कारक ने बताया कि इस बैठक में एक ट्रेनिंग प्रोग्राम रखा गया है. 'कोविड-19' टेस्ट के लिए सैंपल कलेक्ट करने में आ रही समस्याओं को देखते हुए दिन के 1 बजे पीएमसीएच के ऑडिटोरियम में ट्रेनिंग देने का प्रोग्राम रखा गया है. इसके लिए सभी विभागों के रेजीडेंट और विभागाध्यक्षों को यह जिम्मेदारी दी गई है कि अपने दो रिप्रेजेंटेटिव भेजें जिन्हें ऑडिटोरियम में ट्रेनिंग दी जाएगी.