बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार के BJP सांसदों के साथ बैठक कर रहे JP नड्डा, चुनावी रणनीति पर हो रहा मंथन - BJP meeting in New Delhi

बीजेपी बैठक में बिहार विधानसभा चुनाव की रणनीति तैयार की जा रही है. जिसमें सीट के बंटवारों और चुनावी मुद्दों पर प्रमुख रूप से चर्चा की जा रही है. साथ ही सभी सांसद अपने क्षेत्रों का फीडबैक और क्षेत्र के चुनावी समीकरणों की जानकारी भी दे रहे हैं.

पटना
पटना

By

Published : Aug 29, 2020, 6:57 PM IST

Updated : Aug 29, 2020, 7:11 PM IST

नई दिल्ली/पटना:बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सभी पार्टियां चुनाव की तैयारी में जुट गई हैं. इसी क्रम में बीजेपी भी चुनावी मैदान में कूद पड़ी है. बता दें कि दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में शनिवार को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, बिहार बीजेपी प्रभारी भूपेंद्र यादव बिहार के बीजेपी सांसदों के साथ बैठक कर रहे हैं.

बीजेपी बैठक में बिहार विधानसभा चुनाव की रणनीति तैयार की जा रही है. जिसमें सीट के बंटवारों और चुनावी मुद्दों पर प्रमुख रूप से चर्चा की जा रही है. साथ ही सभी सांसद अपने क्षेत्रों का फीडबैक और क्षेत्र के चुनावी समीकरणों की जानकारी भी दे रहे हैं.

बैठक के दौरान बिहार प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल

नीतीश के नेतृत्व में चुनाव लड़ेगा एनडीए
सूत्रों के अनुसार बैठक में जदयू और लोजपा के बीच तनातनी पर भी बातचीत की जा रही है. वहीं बीजेपी की कोशिश है कि एनडीए में सभी दल एकजुट होकर मजबूती से चुनाव लड़ें. साथ ही बैठक में ये भी साफ कर दिया गया कि नीतीश के नेतृत्व में ही एनडीए चुनाव लड़ेगा.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

बिहार बीजेपी के सभी सांसद मौजूद
बैठक में सांसदों को उनके क्षेत्रों में केंद्र और नीतीश सरकार की उपलब्धियों को बताने का निर्देश दिया गया है. साथ ही राजद के 15 साल के शासनकाल में बिहार की स्थिति भी लोगों से साझा करने को कहा गया है. इस दौरान बिहार बीजेपी के लोकसभा व राज्यसभा सांसद मौजूद रहे.

चुनावी मोड में राजनीतिक दल
गौरतलब है कि चुनाव आयोग और सुप्रीम कोर्ट ने कोरोना काल में ही विधानसभा चुनाव आयोजित होने की बात कही है. इसके बाद सभी दल चुनावी मोड में आ गए हैं.

Last Updated : Aug 29, 2020, 7:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details