पटना: लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी बिहार के सभी दल जुट गये हैं. राजद के प्रदेश कार्यालय में 15 दिसंबर शुक्रवार को युवा राजद की बैठक हुई. बैठक में युवा राजद के जिला अध्यक्ष और प्रधान महासचिव मौजूद रहे. इस दौरान युवा राजद के नेताओं को बूथ लेवल तक संगठन को मजबूत करने की जिम्मेवारी दी गई. उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की रोजगार को लेकर जो सोच है उसे युवाओं के बीच प्रचारित करने का काम युवा राजद को दिया गया.
पार्टी को मजबूत करना है: युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष राजेश यादव ने युवा राजद के नेताओं को संबोधित किया. उन्हें लोकसभा चुनाव को लेकर संगठन को और मजबूत करने की बात कही. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के मात्र 3 महीने बचे हैं. लोकसभा चुनाव को लेकर युवा राजद को तैयारी करनी है. इसीलिए प्रखंड स्तर तक जो हमारे कार्यकर्ता हैं उन्हें टास्क दिया गया है कि बूथ लेवल तक पार्टी को मजबूत किया जाए.
"हो सकता है कि मार्च महीने में लोकसभा चुनाव की घोषणा हो जाए. इसको लेकर युवा राजद को तैयार रहना है. युवा राजद की बदौलत लोकसभा चुनाव में हम लोग बाजी मारेंगे. इसी को लेकर हम लोग संगठन को मजबूत करने की कवायद शुरू कर दिए हैं. युवा राजद के नेताओं से कहा है कि प्रत्येक जिला में सप्ताह में 2 दिन कार्यक्रम का आयोजन कर लोगों को राष्ट्रीय जनता दल के नीति को समझाना है."- राजेश यादव, प्रदेश अध्यक्ष, युवा राजद