पटना: जदयू के विभिन्न महिला संगठनों की बैठक पार्टी कार्यालय स्थित कर्पूरी सभागार में हुई. महिला जदयू की अध्यक्ष श्वेता विश्वास की अध्यक्षता में हुई बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामचन्द्र प्रसाद सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बैठक में शामिल सभी नेताओं को राजनीति के बारे में बताया और सरकार की ओर से महिला सशक्तिकरण को लेकर किए जा रहे कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने की अपील की.
बैठक में जिला जदयू की महिला नेताओं ने अपने-अपने जिले और प्रखंड में महिला जदयू का कार्यालय खोलने का फैसला लिया. पिछले 3 जनवरी को महिलाओं की शिक्षा, आत्मनिर्भरता और समाज सुधार की प्रतीक सावित्री बाई फुले की जयंती राष्ट्रीय रामचन्द्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में मनाई गई थी. सावित्री बाई फुले देश की पहली महिला शिक्षिका थीं, जिन्होंने कई तरह की सामाजिक बाधाओं को भेदकर बेटियों की शिक्षा, आत्मनिर्भरता और समाज सुधार के लिए अथक मेहनत कर एक मिशाल पेश की थी.
ये भी पढ़ें:महागठबंधन में शामिल होंगे नीतीश? भक्त चरण दास ने दिया ये जवाब