बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जेडीयू के विभिन्न महिला संगठनों की पार्टी कार्यालय में हुई बैठक, राष्ट्रीय अध्यक्ष RCP सिंह रहे मौजूद - Karpoori Auditorium

जेडीयू के विभिन्न महिला संगठनों की बैठक पार्टी कार्यालय स्थित कर्पूरी सभागार में आयोजित की गई. इस बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामचन्द्र प्रसाद सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए.

JDU
JDU

By

Published : Jan 11, 2021, 10:05 PM IST

पटना: जदयू के विभिन्न महिला संगठनों की बैठक पार्टी कार्यालय स्थित कर्पूरी सभागार में हुई. महिला जदयू की अध्यक्ष श्वेता विश्वास की अध्यक्षता में हुई बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामचन्द्र प्रसाद सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बैठक में शामिल सभी नेताओं को राजनीति के बारे में बताया और सरकार की ओर से महिला सशक्तिकरण को लेकर किए जा रहे कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने की अपील की.

बैठक में जिला जदयू की महिला नेताओं ने अपने-अपने जिले और प्रखंड में महिला जदयू का कार्यालय खोलने का फैसला लिया. पिछले 3 जनवरी को महिलाओं की शिक्षा, आत्मनिर्भरता और समाज सुधार की प्रतीक सावित्री बाई फुले की जयंती राष्ट्रीय रामचन्द्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में मनाई गई थी. सावित्री बाई फुले देश की पहली महिला शिक्षिका थीं, जिन्होंने कई तरह की सामाजिक बाधाओं को भेदकर बेटियों की शिक्षा, आत्मनिर्भरता और समाज सुधार के लिए अथक मेहनत कर एक मिशाल पेश की थी.

ये भी पढ़ें:महागठबंधन में शामिल होंगे नीतीश? भक्त चरण दास ने दिया ये जवाब

इस बैठक में वक्ताओं ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के विकास के साथ-साथ समाज सुधार के तरफ विशेष रूप से ध्यान दिया है. विशेष रूप से महिलाओं की शिक्षा एवं आत्मनिर्भरता के लिए सूबे में कई योजनाएं चल रही हैं.

पढ़ें:बिहार महिला कांग्रेस अध्यक्ष ने नए प्रभारी के सामने पार्टी की खोली पोल, कहा- मिलता है झूठा आश्वासन

राष्ट्रीय अध्यक्ष रामचन्द्र प्रसाद सिंह के प्रस्ताव पर जदयू की महिलाओं ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि सरकार द्वारा संचालित बेटियों की शिक्षा एवं आत्मनिर्भरता विशेष रूप से शिक्षा से संबंधित प्रोत्साहन राशि, छात्रवृत्ति, बिहार सरकार के सभी नौकरियों में 35 प्रतिशत आरक्षण और महिलाओं के रोजगार के लिए 10 लाख की सहायता राशि, जिसमें 5 लाख अनुदान और 5 लाख बिना किसी ब्याज के ऋण की जानकारी देकर बेटियों और महिलाओं को उत्साहित करेंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details