बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar School Holiday: पटना में शिक्षक संगठनों की आपात बैठक, आर-पार की लड़ाई के लिए बनेगी रणनीति - सरकारी स्कूल में छुट्टी रद्द

बिहार के सरकारी स्कूलों में छुट्टी रद्द करने के फैसले के खिलाफ शिक्षक संघ आरपार के मूड में दिख रहे हैं. इस मुद्दे को लेकर शिक्षक संघ की ओर से रविवार शाम आपात बैठक बुलाई गई है. जहां आगे की रणनीति पर मंथन होगा. पढ़ें पूरी खबर..

पटना में शिक्षक संघ की बैठक
पटना में शिक्षक संघ की बैठक

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 3, 2023, 10:55 AM IST

पटना:सरकारी स्कूलों में छुट्टियों में कटौती के फैसले के खिलाफ बिहार के शिक्षक आक्रोशित हैं. शिक्षकों ने अब सरकार के खिलाफ आर-पार की लड़ाई के लिए तैयारी शुरू कर दी है. प्रदेश के तमाम शिक्षक नियोजित शिक्षकों को बिना शर्त राज्य कर्मी का दर्जा देने और शिक्षा विभाग में चल रही अफसरशाही के खिलाफ आंदोलन का मन बना लिया है. इसके लिए आपात बैठक बुलाई गई है.

ये भी पढ़ें- Bihar School Holiday: शिक्षकों को मिला MLA संदीप सौरभ का साथ, कहा- 'नेता बनने की कोशिश कर रहे हैं केके पाठक'

शिक्षक संघ की बैठक: आज रविवार 3 सितंबर को पटना के यूथ हॉस्टल में प्रदेश के तमाम शिक्षक संगठनों की एक आपात बैठक बुलाई गई है. पटना के यूथ हॉस्टल में सुबह साढ़े 11 बजे से बैठक शुरू होगी और बैठक में निर्णय होने के बाद शाम में चार बजे मीडिया को अवगत कराया जाएगा. इससे पहले छुट्टियों को रद्द किए जाने के फैसले के खिलाफ 1 सितंबर से प्रदेश के शिक्षक हाथ में काला पट्टी बांधकर शैक्षणिक कार्य कर रहे हैं.

शिक्षकों को मनोवैज्ञानिक रुप से किया जा रहा प्रताड़ित: बिहार पंचायत-नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ (मूल) बिहार के प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद कुमार यादव ने बताया कि बिहार सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा विगत एक माह से लगातार ऐसे निर्देश निर्गत किया जा रहे हैं, जैसे की किसी बड़े अपराधी की घेराबंदी हो रही हो. ऐसे निर्देशों से शिक्षक समाज मर्माहत है. इस तरह से भय व्याप्त कर और शिक्षकों को मनोवैज्ञानिक रुप से प्रताड़ित करके किसी भी सूरत में गुणवत्तापूर्ण अध्ययन-अध्यापन नहीं हो सकता है.

सरकार ने रद्द की कई छुट्टियां: वर्तमान में विभाग द्वारा जो संशोधित अवकाश तालिका निर्गत की गई है, वह पूर्ण रूप से असंवैधानिक और अव्यवहारिक है. रक्षाबंधन, श्री कृष्ण जन्माष्टमी, तीज व्रत, दशहरा, दीपावली और छठ जैसे महान लोकप्रिय पर्व के अवकाश को रद्द करना सरकार की संकीर्ण मानसिकता को दर्शाता है. यदि सरकार अवकाश तालिका रद्द नहीं करती है तो शिक्षक समाज की ओर से अपने मान-सम्मान के लिए इसबार आर-पार की लड़ाई लड़ी जाएगी.

आरपार की लड़ाई में शिक्षक संघ: टीईटी प्रारंभिक शिक्षक संघ की ओर से प्रदेश के तमाम शिक्षक संगठनों को सरकार के खिलाफ आर पार की लड़ाई के लिए एकजुट होने का आह्वान किया है. संघ के संयोजक राजू सिंह ने तमाम शिक्षक संगठनों की आज रविवार 3 सितंबर को पटना के यूथ हॉस्टल में एक आपात बैठक बुलाई है और इसको लेकर सभी शिक्षक संगठनों को आमंत्रित भी किया जा चुका है. राजू सिंह ने बताया है कि बिना शर्त नियोजित शिक्षकों को राज्य कर्मी का दर्जा देने और शिक्षा विभाग में अफसर शाही के चरम का अंत करने के लिए सरकार से आर पार की लड़ाई की नितांत आवश्यकता है.

"बैठक में तमाम शिक्षक संघ एकजुट होकर सरकार से आर पार की लड़ाई की रणनीति तैयार करेंगे. इस बैठक से भाकपा माले विधायक संदीप सौरव को शिक्षक संगठनों ने बाहर रखा है और संदीप सौरभ को शिक्षकों ने शिक्षक आंदोलन से बाहर कर दिया है. शिक्षक अब अपने मान सम्मान से कोई समझौता करने को तैयार नहीं है. आज की बैठक में सरकार के अफसर शाही रवैया के खिलाफ चरणवार आंदोलन की रूपरेखा तैयार किया जाएगा."- राजू सिंह, संघ के संयोजक

ABOUT THE AUTHOR

...view details