बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बीएल बैश्यन्त्री बने हम के प्रदेश अध्यक्ष, राज्य परिषद की बैठक में लिया गया फैसला - पटना में जीतन राम मांझी के आवास पर बैठक

पटना में जीतन राम मांझी के आवास पर बुधवार को हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के राज्य कार्यकारिणी परिषद की बैठक आयोजित की गई.

Meeting of State Council of HAM
Meeting of State Council of HAM

By

Published : Feb 3, 2021, 3:49 PM IST

पटना: पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझीके आवास पर बुधवार को हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के राज्य कार्यकारिणी परिषद की बैठक आयोजित की गई. जिसमें जीतन राम मांझी और उनके बेटे संतोष कुमार सुमन सहित पार्टी के कई नेता मौजूद रहे. बैठक में राज्य कार्यकारिणी को फिर से गठित किया गया.

वहीं इस दौरान फिर से बी एल बैश्यन्त्री को नए प्रदेश अध्यक्ष बनाने की घोषणा की गई. इसके अलावा पार्टी में 2 कार्यकारी अध्यक्ष, 25 महासचिव, 4 उपाध्यक्ष, 40 सचिव और कोषाध्यक्ष के भी नाम की घोषणा की गई. बता दें कि हम पार्टी लागातर संगठन विस्तार को लेकर काम कर रही है. नए कार्यकारिणी में भी कई नए लोगों को जगह दी गयी है. ताकि बिहार में संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत किया जा सके.

ये भी पढ़ें:-'साहब' का नया फरमान: सत्ता के खिलाफ किया प्रदर्शन तो नहीं मिलेगी सरकारी नौकरी

कई और प्रस्ताव होंगे पास
इस बार पार्टी में जातीय समीकरण को भी ध्यान रखा गया है. पार्टी में कई मुस्लिम और दलित चेहरे को भी राज्य कार्यकारिणी में जगह दी गयी है. हम के प्रवक्ता दानिश रिजवान ने कहा कि राज्य परिषद के बैठक में और कई प्रस्ताव भी पास किए जाएंगे. जिससे संगठन को मजबूत करने की पहल में तेजी लाया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details