पटना: पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझीके आवास पर बुधवार को हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के राज्य कार्यकारिणी परिषद की बैठक आयोजित की गई. जिसमें जीतन राम मांझी और उनके बेटे संतोष कुमार सुमन सहित पार्टी के कई नेता मौजूद रहे. बैठक में राज्य कार्यकारिणी को फिर से गठित किया गया.
वहीं इस दौरान फिर से बी एल बैश्यन्त्री को नए प्रदेश अध्यक्ष बनाने की घोषणा की गई. इसके अलावा पार्टी में 2 कार्यकारी अध्यक्ष, 25 महासचिव, 4 उपाध्यक्ष, 40 सचिव और कोषाध्यक्ष के भी नाम की घोषणा की गई. बता दें कि हम पार्टी लागातर संगठन विस्तार को लेकर काम कर रही है. नए कार्यकारिणी में भी कई नए लोगों को जगह दी गयी है. ताकि बिहार में संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत किया जा सके.