पटना:शहर को सौंदर्यीकरण और जलजमाव के मुद्दे पर मंगलवार को नगर निगम की स्टैंडिंग कमिटी की बैठक को स्थगित कर दिया गया है. इसके बाद निगम की ओर से एजेंडा तैयार नहीं होने की दलील दी जा रही है. मामले में पटना नगर निगम सदस्य इंद्रदीप चंद्रवंशी ने बताया कि एजेंडा तैयार नहीं होने की वजह से बैठक को 3 जुलाई तक स्थगित कर दी गई है. वहीं, अब यह बैठक 4 जुलाई को मेयर की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी. जिसमें जलजमाव के साथ अन्य ज्वलंत मुद्दों को लेकर चर्चा की जाएगी.
पटना: नगर निगम की स्टैंडिग कमेटी की बैठक स्थगित - राजेंद्र नगर ओवर ब्रिज
सशक्त स्थाई समिति के सदस्य इंद्रदीप चंद्रवंशी ने बताया कि शहर में रुक-रुक कर हो रही बारिश की वजह से विभिन्न इलाकों में जलजमाव की स्थिति बन जा रही है. शहर में जलजमाव ना हो इसके लिए निगम लगातार जिले के हालातों पर नजर बनाए हुए है.
पटना
सशक्त स्थाई समिति के सदस्य इंद्रदीप चंद्रवंशी ने बताया कि शहर में रुक-रुक कर हो रही बारिश की वजह से विभिन्न इलाकों में जलजमाव की स्थिति बन जा रही है. शहर में जलजमाव ना हो इसके लिए निगम लगातार जिले के हालातों पर नजर बनाए हुए है. उन्होंने आगे बताया कि स्थगित बैठक अब आगामी 4 जुलाई को आयोजित की जाएगी. जिसमें जलजमाव के साथ अन्य मुद्दों पर चर्चा की जाएगी.
स्थगित बैठक में इन विशेष मुद्दों पर होनी थी चर्चा-
- पटना नगर निगम द्वारा मौर्या लोक स्थित व्यवसाय प्रांगण के शेष बचे दुकानों और ट्रांसपोर्ट नगर के शेष बचे भूखंडों को वंचित करने के संबंध में चर्चा होगी.
- मुख्यालय और प्रमंडल स्तर पर वित्तीय निविदा समिति के गठन के संबंध में.
- निगम के शेष बचे कर्मचारियों को प्रथम और द्वितीय एसीपी लागू करने के संबंध में.
- कर्मचारियों के लिए अनुकंपा पर नियुक्ति के संबंध में.
- निगम द्वारा संचालित सौदागर का रखरखाव और शौचालय निर्माण के संबंध में.
- शेष बचे वार्डों में कच्ची गली की योजना के लिए वार्ड सभा आयोजन के संबंध में.
- सशक्त स्थाई समिति और निगम बोर्ड से पारित प्रस्ताव के अनुपालन की समीक्षा के संबंध में.
- पटना नगर निगम क्षेत्र में जलजमाव से संबंधित योजनाओं की सूची और पूर्व विवरण की समीक्षा.
- वार्ड सभा से पारित योजनाओं की प्रशासनिक स्वीकृति के संबंध में.
- आरओबी पुल से पूरब की ओर नवनिर्मित पथ का नामकरण पूर्व समाजसेवी शिवबालक के नाम से प्रस्तावित करने के संबंध में.
- राजेंद्र नगर ओवर ब्रिज से बाईपास मार्ग तक के मार्ग को श्री रामाश्रय प्रसाद सिंह के नाम से प्रस्तावित करने के संबंध में.
- साथ ही नाला उगाही और साफ-सफाई की समीक्षा होगी.