पटना:राजधानी के मौर्या लोक स्थित पटना नगर निगम के कार्यालय में शनिवार को निगम की सशक्त स्थाई समिति की 41वीं बैठक संपन्न हुई. इस बैठक में नगर निगम के आगामी बजट पर चर्चा की गई. साथ ही निगम क्षेत्र स्थित शौचालय के रखरखाव और संचालन के लिए बंदोबस्ती समेत अन्य कई मुद्दों पर भी चर्चा हुई.
सफाई कर्मियों की मांगों पर चर्चा
बैठक में लिए गए निर्णयों के बारे में बताते हुए नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए पार्किंग, सैरातो, मीठापुर बस स्टैंड और परिवहन नगर की बंदोबस्ती के संबंध में फैसले लिए गए है. दैनिक सफाई कर्मियों के स्थायीकरण के मामले पर उन्होंने कहा कि 300 से अधिक कर्मचारियों का मामला लंबित है. उसमें 180 कर्मचारियों का लेखा-जोखा तैयार कर लिया गया है. इसे लेकर 13 मार्च को बैठक होने जा रही है. उन्होंने कहा कि मेयर को आदेश दिया है कि उस बैठक के एक माह के अंदर बचे हुए कर्मचारियों के मामले का भी निष्पादन कर दिया जाए.