बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: मनेर में RJD कार्यकर्ताओं का सम्मेलन, भाई विरेंद्र के खिलाफ उठी आवाज - दो गुटों में बटा आरजेडी

मनेर विधानसभा क्षेत्र में आरजेडी कार्यकर्ताओं ने सम्मेलन का आयोजन किया. इस दौरान पार्टी दो गुटों में बैठी हुई नजर आई.

RJD
RJD

By

Published : Sep 20, 2020, 9:54 PM IST

पटना: मनेर में राजद के एक दिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन हुआ. इस दौरान आरजेडी गुटों में बिखरा हुआ नजर आया. सम्मेलन में शामिल हुए हजारों कार्यकर्ताओं ने इलाके के विधायक भाई विरेंद्र का विरोध किया. उन्होंने मनेर विधानसभा क्षेत्र में कैंडिडेट को बदलने की मांग की.

विधानसभा क्षेत्र से नए चेहरे की मांग

राजद कार्यकर्ताओं का कहना था कि इलाके के विधायक भाई विरेंद्र ने बूथ स्तर से लेकर क्षेत्र में एक भी काम नहीं किया है. जिस वजह से क्षेत्र में विधायक के खिलाफ भारी जन आक्रोश है. कार्यकर्ताओं का कहना था कि अगर मनेर विधानसभा क्षेत्र से भाई बिरेंद्र को टिकट मिलता है, तो राजद का यह गढ़ कहा जाने वाला मनेर किला ध्वस्त हो सकता है.

विधायक पर लगाए कई गंभीर आरोप

सम्मेलन के दौरान राजद कार्यकर्ताओं ने विधायक भाई विरेंद्र के खिलाफ कई गंभीर आरोप भी लगाए. कार्यकर्ताओं का कहना था कि विधायक ने अपने फंड में कमीशन खोरी के साथ कार्यकर्ताओं का अपमान किया है. जिस वजह से पार्टी कार्यकर्ताओं में विधायक के खिलाफ काफी आक्रोश है.

अशोक गोप को टिकट देने की मांग

राजद कार्यकर्ताओं ने विधानसभा से नए उम्मीदवार अशोक को टिकट देने की मांग की. वहीं, सम्मेलन में भाग लेने पहुंचे राजद पार्टी के पटना ग्रामीण जिला अध्यक्ष देव मुनि सिंह ने बताया कि कार्यकर्ताओं के बातों को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और लालू यादव तक पहुंचाया जाएगा. उसने कहा कि आरजेडी कार्यकर्ताओं की पार्टी है इसलिए कार्यकर्ताओं की बातों पर विचार किया जाएगा.

बीते 15 सालों से विधायक हैं भाई विरेन्द्र

बीते कुछ दिन पहले भी मनेर प्रखंड में राजद कार्यकर्ताओं की एक बैठक आयोजित की गई थी. बैठक में भी विधायक भाई बिरेंद्र के खिलाफ बातें हुई थी और क्षेत्र से नए उम्मीदवार की मांग उठी थी. बता दें की आरजेडी विधायक भाई विजेंदर बीते 15 साल से राजद के टिकट पर जीत के आए हैं. ऐसे में भाई विरेंद्र के विरोध के बाद राजद में बटे दो गुटों का फायदा राजग गठबंधन को मिल सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details