बिहार

bihar

ETV Bharat / state

राबड़ी आवास पर होगी RJD की महत्वपूर्ण बैठक, तेजस्वी नहीं रहेंगे मौजूद - meeting of rjd will be in rabri house

उपचुनाव के नतीजों के बाद यह उम्मीद थी कि तेजस्वी यादव सामने आएंगे और पार्टी के नेताओं सहित कार्यकर्ताओं का उत्साह वर्धन करेंगे. लेकिन एक बार फिर वह दिल्ली में हैं और बिहार में उनके लोग उनका इंतजार कर रहे हैं.

तनवीर हसन, आरजेडी नेता

By

Published : Oct 25, 2019, 1:18 PM IST

पटना:6 नवंबर से शुरू हो रहे संगठन चुनाव के कार्यक्रम को लेकर लेकर राबड़ी आवास पर आरजेडी की एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गई है. यह बैठक तेजस्वी यादव की अध्यक्षता में होनी थी लेकिन, तेजस्वी दिल्ली से अब तक नहीं लौटे हैं. इस कारण वह इस बैठक में शामिल नहीं होंगे.

राबड़ी देवी की अध्यक्षता में होगी बैठक
आरजेडी के वरिष्ठ नेता तनवीर हसन ने बताया कि संगठनात्मक चुनाव को लेकर एक बैठक बुलाई गई है. इसकी अध्यक्षता पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी. इस बैठक में रामचंद्र पूर्वे भी मौजूद रहेंगे. वहीं, इसमें तेजस्वी यादव के शामिल नहीं होने से एक बार फिर से सवाल खड़े होने लगे हैं.

तनवीर हसन, आरजेडी नेता

दिल्ली में हैं तेजस्वी
उपचुनाव के नतीजों के बाद यह उम्मीद थी कि तेजस्वी यादव सामने आएंगे और पार्टी के नेताओं सहित कार्यकर्ताओं का उत्साह वर्धन करेंगे. लेकिन एक बार फिर वह दिल्ली में हैं और बिहार में उनके लोग उनका इंतजार कर रहे हैं.

कौन-कौन रहेंगे मौजूद
इस बैठक में जगदानंद सिंह, तनवीर हसन, आलोक मेहता, रामचंद्र पूर्वे समेत पार्टी के कई बड़े नेता और कार्यकर्ता सहित जिला संगठन प्रभारी और प्रमंडल प्रभारी मौजूद होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details