बिहार

bihar

ETV Bharat / state

विधान परिषद चुनाव को लेकर राबड़ी आवास पर RJD की अहम बैठक जारी

बिहार विधान परिषद में विधानसभा कोटे की 9 सीटों पर 6 जुलाई को चुनाव होना है. इन 9 सीटों के लिए नामांकन का काम आज से शुरू हो रहा है जो 25 जून तक चलेगा. अब तक किसी भी पार्टी ने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा नहीं की है. आरजेडी की तरफ से तीन उम्मीदवार होंगे जिनके नाम पर आज मुहर लग सकती है.

Legislative Council election
Legislative Council election

By

Published : Jun 18, 2020, 12:26 PM IST

Updated : Jun 18, 2020, 1:07 PM IST

पटना:गुरुवार को राबड़ी देवी के सरकारी आवास पर आरजेडी की महत्वपूर्ण बैठक जारी है. पार्टी के संसदीय बोर्ड की बैठक में विधान परिषद चुनाव पर चर्चा होगी. पार्टी की तरफ से कौन से तीन उम्मीदवार होंगे, उनका नाम फाइनल होने की संभावना है.

पार्टी के कई बड़े चेहरे शामिल
राबड़ी आवास पर इस अहम बैठक में पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता शामिल है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, आलोक मेहता, अब्दुल बारी सिद्दीकी, प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह सरीखे तमाम बड़े नेता मौजूद हैं.

राबड़ी आवास पर बैठक जारी

एमएलसी चुनाव के उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा
इससे पहले बैठक में जाने से पहले पार्टी के वरिष्ठ नेता तनवीर हसन ने कहा कि राज्य संसदीय बोर्ड की बैठक है. उसके बाद केंद्रीय संसदीय बोर्ड की बैठक होनी है. इसमें मुख्य रुप से एमएलसी चुनाव के उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा होगी.

बैठक में मौजूद तेजस्वी व अन्य नेता

आरजेडी की तरफ से तीन उम्मीदवार
बिहार विधान परिषद में विधानसभा कोटे की 9 सीटों पर 6 जुलाई को चुनाव होना है. इन 9 सीटों के लिए नामांकन का काम आज से शुरू हो रहा है जो 25 जून तक चलेगा. अब तक किसी भी पार्टी ने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा नहीं की है. आरजेडी की तरफ से तीन उम्मीदवार होंगे जिनके नाम पर आज मुहर लग सकती है.

राबड़ी आवास जाते तनवीर हसन

तेज प्रताप यादव और सैयद फैसल अली का नाम शामिल
जिन लोगों के नाम मुख्य रूप से चर्चा में हैं, उनमें तेज प्रताप यादव और सैयद फैसल अली का नाम भी शामिल है. इसके अलावा अति पिछड़ा वर्ग या किसी समाजसेवी की उम्मीदवारी पर मुहर लग सकती है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

26 जून को दाखिल नामांकन की स्क्रूटनी
बिहार विधान परिषद के 6 सीटों पर निवार्चन आयोग की अधिसूचना के मुताबिक 18 जून से 25 जून तक उम्मीदवार नामांकन दाखिल कर सकते हैं. इसके बाद 26 जून को दाखिल नामांकन की स्क्रूटनी यानि जांच होगी. 29 जून तक नामांकन वापसी का समय दिया गया है. इसके बाद अगर जरूरत हुई तो 6 जुलाई को चुनाव होंगे और उसी दिन वोटो की गिनती भी की जाएगी.

Last Updated : Jun 18, 2020, 1:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details