बिहार

bihar

ETV Bharat / state

RJD Meeting: तेजस्वी के आवास पर RJD की 'आपात' बैठक, विधायकों के मोबाइल अंदर ले जाने पर रोक

जेडीयू के साथ जारी बयानबाजी के बीच अब डैमेज कंट्रोल शुरू हो गया है. डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के बिहार लौटने के साथ ही बैठकों का दौर शुरू हो गया है. इस वक्त उनके आवास पर आरजेडी कोटे के तमाम विधायकों और मंत्रियों की बैठक हो रही है.

डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव
डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव

By

Published : Jul 10, 2023, 3:47 PM IST

पटना:डिप्टी सीएम तेजस्वी यादवके सरकारी आवास 5, देशरत्न मार्ग पर राष्ट्रीय जनता दल की अहम बैठक हो रही है. जहां पार्टी के तमाम विधायक, विधान पार्षद और मंत्री मौजूद हैं. खबर है कि खुद आरजेडी चीफ लालू यादव भी मीटिंग में शामिल हुए हैं. जेडीयू के साथ जारी तल्खी के बीच हो रही इस बैठक को बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

ये भी पढ़ें: Bihar Assembly Monsoon Session : एक ही गाड़ी से विधानसभा पहुंचे CM नीतीश और तेजस्वी, क्या महागठबंधन में सब ठीक हो गया?

मोबाइल फोन ले जाने पर रोक: तेजस्वी यादव के आवास पर जारी मीटिंग में सभी विधायकों और मंत्रियों को मौजूद रहने का निर्देश जारी किया गया है. ये मीटिंग कितनी अहम है, इसकी गंभीरता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि सभी विधायकों के मोबाइल फोन को अंदर ले जाने पर रोक लगा दी गई. दरवाजे पर सभी को अपना मोबाइल जमा करना पड़ा है.

जेडीयू-आरजेडी में बढ़ी तल्खी:दरअसल, पिछले दिनों पहले शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर और अपर मुख्य सचिव केके पाठक के बीच विवाद बढ़ा, जिस वजह से चंद्रशेखर के आप्त सचिव को विभागीय कार्यालय आने से रोक दिया गया. उसके बाद जेडीयू कोटे से मंत्री अशोक चौधरी और आरजेडी विधान पार्षद सुनील सिंह के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई. जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार और आरजेडी प्रवक्ता भाई वीरेंद्र भी इस विवाद में कूद पड़े.

तेजस्वी यादव रविवार को पटना लौटे: जिस दौरान ये तनातनी हो रही थी, उस समय तेजस्वी यादव विदेश दौरे पर थे. रविवार शाम को वह बिहार लौटे हैं. वहीं आज से ही बिहार विधानमंडल का मानसून सत्र शुरू हुआ है. इस बीच खबर है कि आज महागठबंधन की बैठक के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एमएलसी सुनील को फटकार लगाई. साथ ही तमाम नेताओं को बयानबाजी ना करने की हिदायत दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details