पटना:विकसित भारत संकल्प यात्रा अब गांव-गांव में शुरू होने जा रहा है. पटना के ग्रामीण इलाकों के विभिन्न पंचायत में गांव-गांव तक भारत सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए और समावेशी विकास योजनाओं के बारे में रूबरू कराने को लेकर मैराथन बैठके हो रही है.
बीडीओ ने पदाधिकारियों के साथ की बैठक: यात्रा के सफल आयोजन को लेकर मसौढ़ी बीडीओ अमरेश कुमार सिंहने सभी विभागों के पदाधिकारी के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी के अलावा पंचायती राज पदाधिकारी, सीडीपीओ, आपूर्ति पदाधिकारी, मनरेगा पदाधिकारी समेत विभिन्न कार्यालय के कर्मचारी शामिल रहे. इस दौरान सभी ने मिलकर मसौढी प्रखंड के 17 पंचायतों का डाटा तैयार किया.
सार्वजनिक स्थलों पर लगाया जाएगा डिस्प्ले: बताया गया कि ग्रामीणों को सार्वजनिक स्थलों पर भारत सरकार की योजनाओं को डिस्प्ले के माध्यम से बताया जाएगा. वहीं ग्रामीणों को इसको लेकर जागरूक भी किया जाएगा, ताकि भारत सरकार के द्वारा चलाई जा रही तमाम योजनाओं के बारे में आम आवाम जान सके.