पटना: सदाकत आश्रम में शुक्रवार को बिहार कांग्रेस के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक हुई. इस बैठक में सभी कांग्रेसी विधायक शामिल हुए. नीतीश कुमार के करीबी माने जाने वाले बक्सर से कांग्रेस विधायक मुन्ना तिवारी ने कहा कि इस बार की लड़ाई बहुत बड़ी थी. दोनों गठबंधन के बीच कांटे का टक्कर देखने को मिला. तीसरे फेज में महागठबंधन चूक गई. अगर कांग्रेस पिछले विधानसभा के सीटों के आंकड़े तक भी पहुंच जाती तो आज सदन की तस्वीर कुछ और होता.
निजी संबंध अपनी जगह, विचारधारा अपनी जगह
कांग्रेस के विधायकों के बैठक पर उन्होंने कहा के कांग्रेस के सभी विधायक एकजुट हैं. नीतीश कुमार के करीबी माने जाने वाले मुन्ना तिवारी ने कहा कि निजी संबंध किसी के भी किसी से हो सकते हैं. इसका मतलब यह नहीं है कि निजी संबंध के कारण हम पार्टी छोड़ दें. हमारा नीतीश कुमार या किसी भी विरोधी राजनेता से राजनैतिक व वैचारिक अलगाव हैं, कोई निजी दुश्मनी नहीं हैं.