पटना: राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग की सदस्य डॉ अंजू बाला एक दिवसीय दौरे पर पूर्व मध्य रेल पहुंची. इस दौरान डॉ अंजू बाला की अध्यक्षता में पूर्व मध्य रेल के केजीएम अनुपम शर्मा के साथ अनुसूचित कर्मचारियों की नियुक्ति प्रमोशन उनके वेलफेयर से जुड़े मुद्दे पर एक समीक्षा बैठक (National Scheduled Castes Commission meeting) की. बैठक में पूर्व मध्य रेल की ओर से अपर महाप्रबंधक एवं प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी सहित अन्य उच्च अधिकारीगण उपस्थित रहे.
इसे भी पढ़ेंः Rojgaar Mela: प्रधानमंत्री 71 हजार नवनियुक्त कर्मियों को बांटेंगे नियुक्ति पत्र
"पूर्व मध्य रेल द्वारा अनुसूचित जातियों के कर्मचारियों के नियुक्ति प्रमोशन एवं उनके वेलफेयर हेतु उठाए गए कदमों से संतुष्ट हूं. पूर्व मध्य रेल एससी-एसटी एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ भी बैठक की हूं. एससी एसटी कर्मचारियों के हित एवं उनके कल्याण से जुड़े मुद्दों पर चर्चा हुई है"- डॉ अंजू बाला, राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग की सदस्य
एससी एसटी कर्मचारियों के मुद्दे पर चर्चा: समीक्षा बैठक में राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग की सदस्य ने पूर्व मध्य रेल एससी-एसटी एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ भी बैठक की, जिसमें एससी एसटी कर्मचारियों के हित एवं उनके कल्याण से जुड़े मुद्दों पर सकारात्मक चर्चा हुई. राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग की सदस्य डॉ अंजू बाला ने समीक्षा बैठक के उपरांत कहा कि वे पूर्व मध्य रेल द्वारा अनुसूचित जातियों के कर्मचारियों के नियुक्ति प्रमोशन एवं उनके वेलफेयर हेतु उठाए गए कदमों से संतुष्ट हैं.
संवैधानिक निकाय: बता दें कि राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग भारतीय संविधान के अनुच्छेद 338 द्वारा स्थापित एक संवैधानिक निकाय है, जिसकी स्थापना अनुसूचित जातियों के शोषण के खिलाफ उनके सामाजिक शैक्षिक आर्थिक सांस्कृतिक हितों को बढ़ावा देने एवं उनकी रक्षा करने के लिए की गई है. राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के वर्तमान में अध्यक्ष विजय सापला हैं.