बिहार

bihar

ETV Bharat / state

चिराग पासवान ने जमुई DM के साथ की बैठक, कोरोना टेस्ट में तेजी लाने का दिया निर्देश

इस साप्ताहिक बैठक के दौरान अन्य अधिकारियों ने बताया कि जमुई जिले के कई हॉस्पिटलों में डॉक्टरों की काफी कमी है.

chirag paswan
chirag paswan

By

Published : Aug 8, 2020, 3:20 PM IST

पटना/जमुई:लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान शनिवार को जमुई जिला अधिकारी की तरफ से कोविड-19 के रोकथाम के लिए आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग बैठक में शामिल हुए. ये बैठक जमुई जिला अधिकारी ने कोविड-19 के नियंत्रण एवं रोकथाम के लिए लगातार की जा रही कार्रवाई से अवगत कराए जाने के लिए रखी थी.

कोविड-19 से जुड़ी मांगी जानकारी
इस बैठक में चिराग पासवान, सांसद सावित्री देवी, चकाई विधानसभा के विधायक के साथ अन्य लोग शामिल हुए. जमुई लोकसभा के सांसद और राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने जमुई जिला अधिकारी से प्रत्येक प्रखंड में कोविड-19 से जुड़ी जानकारी मांगी. साथ ही जिले में बेड, वेंटिलेटर और ऑक्सीजन की उपलब्धता के बारे में भी जानकारी उनसे मांगी गई.

बैठक करते चिराग पासवान

अधिक टेस्टिंग कराने पर जोर
बैठक के दौरान जिला अधिकारी ने बताया कि 202 लोग आइसोलेशन में और 88 लोग क्वारंटाइन सेंटर में भर्ती हैं. जिले में लगभग 16,000 लोगों की कोविड-19 की जांच अब तक की गई है. चिराग पासवान ने जिलाधिकारी को अधिक से अधिक टेस्टिंग और कोरोना के खिलाफ लोगों के लिए जागरूकता अभियान चलाने का आदेश दिया ताकि लोग जागरूक होकर कोरोना जैसी महामारी से बच सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details