पटना:राजधानी स्थित बीजेपी प्रदेश कार्यालय में भाजपा विधायकों और विधानपार्षदों की बैठक बुलाई गई. इसमें बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे सहित कई नेता मौजूद रहे. देर शाम बुलाये गए इस बैठक में संगठनात्मक चुनावों और सदस्यता अभियान पर चर्चा की गई.
भाजपा कार्यालय में देर शाम हुई बैठक, संगठनात्मक चुनावों और सदस्यता अभियान पर चर्चा - Sushil Kumar Modi
5 नवंबर को कैलाशपति मिश्र की पुण्यतिथि पर बिहार बीजेपी पटना के बापू सभागार में एक कार्यक्रम का आयोजन करेगी. इस कार्यक्रम में बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी पटना पहुंचेंगे.
बैठक के बाद विधान पार्षद सचिदानंद राय ने बताया कि मुख्य रूप से जिलों में चल रहे संगठन के चुनावों और बीजेपी विधायकों का अपने क्षेत्रों में चल रहे पदयात्राओं पर चर्चा की गई. इन यात्राओं को 30 अक्टूबर तक चलाने के आदेश दिया गया है. बता दें कि सभी बीजेपी विधायक अपने-अपने क्षेत्रों में 2 अक्टूबर से ही पदयात्रा कर अनुच्छेद 370 और कश्मीर को लेकर किये गए केंद्र सरकार के सराहनीय कदम पर चर्चा कर रहे हैं.
5 नवंबर को जेपी नड्डा पहुंचेंगे पटना
साथ ही उन्होंने कहा कि 5 नवंबर को कैलाशपति मिश्र की पुण्यतिथि पर बिहार बीजेपी पटना के बापू सभागार में एक कार्यक्रम का आयोजन करेगी. इस कार्यक्रम में बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी पटना पहुंचेंगे. इसकी तैयारी को लेकर भी मंडल अध्यक्ष और जिलाध्यक्ष को कई दिशानिर्देश दिये जायेंगे.