पटना:बीजेपी का मिशन 2024 (BJP Mission 2024) शुरू हो चुका है. पहले हैदराबाद में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक और अब राजधानी पटना में सभी मोर्चों की राष्ट्रीय कार्यसमिति की संयुक्त बैठक (Meeting of all seven fronts of BJP in Patna) होने जा रही है. जिसमें बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शामिल होने वाले हैं. 2 दिन तक चलने वाली इस राष्ट्रीय कार्यकारिणी में देश भर से नेताओं को आमंत्रित किया गया है. पटना में कार्यक्रम को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. बुधवार को बिहार बीजेपी की कोर कमेटी की बैठक में कार्यक्रम के स्वरूप को लेकर चर्चा हुई.
ये भी पढ़ें: 'परिवार को जेल जाने से बचाने के लिए बीजेपी की सरकार बनाने को तैयार थे तेजस्वी'
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा बिहार दौरे पर:यह पहला मौका होगा, जब बीजेपी के सातों मोर्चा युवा, महिला, किसान, पिछड़ा-अतिपिछड़ा, एसी, एसटी और अल्पसंख्यक मोर्चा के कार्यसमिति की बैठक एक साथ होने जा रही है. इसमें देश के सभी राज्यों से सभी संबंधित मोर्चों के प्रतिनिधि शामिल होंगे. इस बैठक में 700 से अधिक प्रतिनिधियों के आने की संभावना है. इसे लेकर पार्टी के स्तर पर स्थान का चयन किया जा रहा है, जहां यह बैठक सुगमता से आयोजित की जा सके. इस कार्यक्रम का प्रभारी प्रदेश उपाध्यक्ष शिवनारायण महतो और राजेश वर्मा को संयुक्त रूप से बनाया गया है. इसके अलावा कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए 24 कमेटियां भी बनाई गई हैं.