बिहार

bihar

ETV Bharat / state

JDU Meeting: आज JDU जेडीयू कार्यालय में सभी प्रभारियों की बैठक, इन मुद्दों पर होगी चर्चा - JDU Meeting

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बिहार की सत्ताधारी पार्टी जनता दल यूनाइटेड ने तैयारियां शुरू कर दी है. शुक्रवार को जहां प्रदेश स्तर के लिए 13 प्रकोष्ठों का गठन किया गया, वहीं शनिवार को रणनीतिक विषयों पर चर्चा और विमर्श के लिए सभी जिला अध्यक्ष, विधानसभा प्रभारियों और प्रवक्ताओं की एक दिवसीय बैठक आयोजित की गई है.

जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा
जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा

By

Published : May 27, 2023, 9:00 AM IST

पटना:जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहाकी मौजूदगी में आज पार्टी के जिला अध्यक्षों, विधानसभा प्रभारियों और प्रवक्ताओं की एक दिवसीय बैठक बुलाई गई है. जहां रणनीतिक विषयों पर चर्चा होगी. इस दौरान प्रदेश स्तर के तमाम पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे. प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर लगातार नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ विचार-विमर्श किया जा रहा है. इसी कड़ी में शुक्रवार को पार्टी कार्यालय में प्रमंडल प्रभारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई थी. बैठक में मुख्य रूप से पार्टी के विस्तार और बूथ स्तर पर मजबूती प्रदान के विषय में विस्तार से चर्चा की गई.

ये भी पढ़ें: New Parliament House : उद्घाटन के विरोध में JDU करेगा अनशन, बाबा साहब की मूर्ति के नीचे बैठेंगे पार्टी के नेता

जेडीयू के 13 प्रकोष्ठ का गठन: वहीं, प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने 13 प्रकोष्ठों का गठन किया है. जिसमें अधिकांश पुराने चेहरे को ही पार्टी की ओर से मौका दिया गया है. इसके तहत नीतीश पटेल को युवा प्रकोष्ठ, आनंद मोहन को छात्र प्रकोष्ठ, श्वेता विश्वास को महिला प्रकोष्ठ, डाॅ. धर्मेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी को अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ, संतोष कुमार निराला को अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ, मो. सलीम परवेज को अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ, मनोज कुमार को किसान/सहकारिता प्रकोष्ठ, डाॅ. अमरदीप को शिक्षा और मीडिया प्रकोष्ठ, राम चरित्र प्रसाद को श्रम एवं तकनीकी प्रकोष्ठ, डॉ. एलबी सिंह को चिकित्सा प्रकोष्ठ, धनजी प्रसाद को व्यवसायिक/उद्योग प्रकोष्ठ, वीरेन्द्र गोंड को अनुसूचित जनजाति और कुमार विजय सिंह को कला-संस्कृति एवं खेल प्रकोष्ठ का अध्यक्ष बनाया गया है.

28 मई को जेडीयू का अनशन: वहीं 28 मई को जिस दिन दिल्ली में संसद के नए भवन का उद्घाटन होगा, उसी दिन पटना में जनता दल यूनाइटेड अनशन करेगा. उमेश कुशवाहा ने कहा कि नए संसद भवन के लोकार्पण में राष्ट्रपति को नहीं बुलाना उनका अपमान है.

"नया संसद भवन बना है. उसमें राष्ट्रपति को ना बुलाकर प्रधानमंत्री द्वारा लोकार्पण किया जाना राष्ट्रपति के पद का अपमान है. हमारे देश की सम्मानित आदिवासी महिला राष्ट्रपति के इस अपमान के खिलाफ 28 मई 2023 को जदयू पटना में अनशन करेगी"-उमेश कुशवाहा, प्रदेश अध्यक्ष, जेडीयू

ABOUT THE AUTHOR

...view details