पटना:कोरोना संक्रमण के कारण लगे लॉकडाउन के बीच मंगलवार को मेयर की अध्यक्षता में पटना नगर निगम के 43 वीं स्टैंडिग कमेटी की बैठक हुई. जिसमें 18 एजेंडों को मंजूरी दी गई. वहीं इस बैठक में कोरोना से संक्रमित हो रहे व्यक्तियों की मौत और उनके डेड बॉडी जलाने वाले कर्मियों को नगर निगम की तरफ से 1 हजार रूपये बोनस देने का निर्णय लिया गया है.
43 वीं स्टैंडिग कमेटी की हुई बैठक
नगर निगम की सशक्त स्थायी समिति की बैठक में लिए गए फैसले की जानकारी देते हुए नगर निगम आयुक्त हिमांशु शर्मा ने कहा कि कोरोना से संक्रमित हो रहे व्यक्तियों की मौत और उनके डेड बॉडी जलाने वाले निगम के कर्मचारियों को निगम प्रशासन की तरफ से 1 हजार रूपये बोनस के तौर पर देने का फैसला लिया गया है.
'नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई'
हिमांशु शर्मा ने बताया कि पिछले वर्ष हुए पटना में जल प्रलय को देखते हुए इस बार नगर निगम ने विशेष तैयारी की है. इसी के तहत नगर निगम क्षेत्र में बारिश के मौसम में जलजमाव के साथ अन्य समस्याओं को दूर करने के लिए नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है, ताकी लोगों की समस्या का समाधन जल्द किया जा सके. इसके अलावा शहर के सभी वार्डों मे मुख्यमंत्री पकी नली गली कच्ची योजन को पूरा करने के लिए पैसे स्वीकृत किया गया है.
'फ्री में दिये जाएंगे सेनेटरी नैपकिन'
नगर निगम आयुक्त ने कहा कि पटना में 110 स्लम बस्तियों मे हाईजींन हेल्थ को लेकर बहुत बड़ी समस्या बनती जा रही है. उसको ध्यान मे रखकर निगम की तरफ से हाईजींन हेल्थ में सुधार को लेकर स्लम इलाके के लड़कियों को सेनेटरी नैपकिन फ्री में दिये जाने का फैसला लिया गया है. इसमे निगम प्रशासन के हर महीने ढाई से तीन लाख रुपये खर्च होंगे. इसके लिए स्टैंडिग कमेटी से स्वीकृति मिल गई है. हम लोग सितंबर महीने से ही बाटना शुरू कर देंगे.
'शहर में फैल रहा है एयर प्रदुषण'
हिमांशु शर्मा ने कहा कि लॉकडाउन के कारण स्कूल बंद है. जिसके कारण स्लम बस्ती के बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं, उन बच्चों के शिक्षा ग्रहण के लिए निगम प्रशासन की तरफ से केबल टीवी के माध्यम से ऑनलाइन शिक्षा ग्रहण कर सके उसके लिए टीवी अपरेटरों से बात हो गई है कि हर दिन दो घंटे उन बच्चों को शिक्षा दी जाए.
उन्होंने बताया कि जिसे तरह से शहर में एयर प्रदुषण फैल रहा है. उसको रोकने के लिए रांची और भोपाल के तर्ज पर पटना में भी साईकिल को प्रोमोट करने का निर्णय लिया गया है, इसके लिए निगम किसी प्रईवेट ऐंजेसी को हायर करेगी, उस ऐजेंसी को निगम फ्री में पार्किंग उपलब्ध कराएगा.
कई औरएजेंडे को मिली स्वीकृति
- मौर्य लोक और ट्रांसपोर्ट नगर की बाकी दुकानें लीज पर देने की स्टैंडिग कमेटी के माध्यम से अनुमोदन कर दिया गया है. जिसके तहत 100 से अधिक प्रॉपर्टी लीज पर देने की योजन बन गई है.
- पटना नगर निगम में काम कर रहे 186 कर्मियों की मौत हो गई थी, अब उनके परिजनों को निगम प्रशासन की तरफ से नौकरी सृजन के लिए सम्बंधित विभाग को पत्र भेजा गया है.
- विद्युत् शवदाह गृह अब विद्युत प्रमंडल को सौंपा जायेगा, जिसके तहत बांस घाट के एक शवदाह गृह को दुरुस्त किया गया है.
- नमामि गंगे के तहत दो और शवदाह गृह का निर्माण कराने का फैसला लिया गया है.
- पटना सिटी इलाके में भी शवदाह गृह का निर्माण करवाने का प्रस्तावित की स्वीकृति स्टैंडिग कमेटी से मिल गई है.
'कचरा संग्रहक के मामले में हम आगे है'
वहीं स्वच्छता सर्वेक्षण में पटना को 47 वां स्थान मिलने पर नगर आयुक्त ने सफाई देते हुए कहा कि जो सर्वे रिपोर्ट जारी किया गया है, उसे हमे समझने की जरूरत है. हम हर पहलू पर खरा उतरे थे, लेकिन स्वच्छता सर्वेक्षण का जब सर्वे हुआ था. वो अप्रैल 2019 से दिसम्बर 2019 के डाटा के अधार पर हमे अंक मिला है. जिससे लोगों में भ्रम हो गया है कि यह आंकड़े अभी के हैं, लेकिन पिछले साल जिस तरह से जलजमाव हुए थे. शहर पूरा अस्त-व्यस्त हो गया था.
जिसकी वजह से हमे अंक कम मिले है. कचरा संग्रहक के मामले में हम आगे है. ओडीएप के मामले में हमे अच्छे अंग मिले है. इसके अलावा अन्य कार्यो में भी हमे अच्छे अंग मिले है, लेकिन पिछले साल जलजमाव के कारण जो कुछ कमिया रह गई थी, उसी की वजह से हमे अंक कम मिले है, जो आगे बेहतर हो जायेगा.