पटना : बिहार विधानसभा के अध्यक्ष के चुनाव पर चिंतन-मनन का दौर जारी है. इसको लेकर आरजेडी ने 10 सर्कुलर रोड स्थित राबड़ी आवास में बैठक का आयोजन किया. शाम को आयोजित इस बैठक में महागठबंधन के कई विधायक शामिल हुए.
विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव को लेकर RJD की बैठक, राबड़ी आवास में जमा हुए महागठबंधन के MLA - Bihar Assembly Speaker
बिहार में विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव को लेकर आरजेडी ने बैठक का आयोजन किया. ये बैठक 10 सर्कुलर रोड स्थित राबड़ी आवास में आयोजित की गई.
तेजस्वी यादव
विधानसभा अध्यक्ष के लिए एनडीए और महागठबंधन ने अपना-अपना उम्मीदवार उतारा है. एनडीए की ओर से बीजेपी समर्थित विजय सिन्हा और महागठबंधन की ओर से आरजेडी समर्थित अवध बिहारी चौधरी अध्यक्ष पद के लिए अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं.
राबड़ी आवास में आयोजित बैठक की अध्यक्षता तेजस्वी यादव कर रहे हैं. जानकारी मुताबिक, बैठक में अगले तीन दिनों में सदन में सरकार को घेरने की रणनीति भी बनाये जाने की भी बात सामने आ रही है.