बिहार

bihar

ETV Bharat / state

DGP ने कानून व्यवस्था को लेकर की हाई लेवल मीटिंग, सभी जिलों के SP से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग पर की बात

डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने हर हाल में सूबे की विधि व्यवस्था में सुधार लाने की बात कही है. साथ ही उन्होंने जिले के तमाम पुलिस अधिकारियों को अपराध पर सख्ती के साथ लगाम लगाने का आदेश दिया है.

डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे

By

Published : Sep 6, 2019, 1:30 PM IST

पटनाः पुलिस मुख्यालय सरदार पटेल भवन में डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे की अध्यक्षता में राज्य की विधि व्यवस्था को लेकर एक बैठक की गई. राज्य में बिगड़ती कानून व्यवस्था पर गौर करने के लिए बुलाई गई इस समीक्षा बैठक में मुख्यालय एडीजी जितेंद्र कुमार एडीजी अमित कुमार समेत कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.

बैठक के दौरान डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे व अन्य

मोहर्रम में एहतियात बरतने की हिदायत
जानकारी के मुताबिक विधि व्यवस्था पर समीक्षा के लिए इस बैठक का आयोजन किया गया. इसमें मोहर्रम को लेकर सभी जिलों के एसपी से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात की गई. मुख्यालय स्तर की समीक्षा बैठक में सभी जिलों की विधि व्यवस्था का जायजा लिया गया. साथ ही संवेदनशील जिलों में मोहर्रम को लेकर एहतियात बरतने की हिदायत भी दी गई.

डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे

पुलिस गश्ती तेज करने का निर्देश
डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने संवेदनशील जिलों के एसपी को मोहर्रम के दौरान पुलिस गश्ती तेज करने का निर्देश दिया. साथ ही सभी जिलों में शांति और अमन कायम रखने के लिए विशेष तौर पर सतर्क रहने को कहा गया.

बैठक के लिए आते डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे

विधि व्यवस्था को लेकर चिंतित हैं डीजीपी
मालूम हो कि इन दिनों राज्य में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं से डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे खासे चिंतित हैं. उन्होंने हर हाल में सूबे की विधि व्यवस्था में सुधार लाने की बात कही है. साथ ही उन्होंने जिले के तमाम पुलिस अधिकारियों को अपराध पर सख्ती के साथ लगाम लगाने का आदेश दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details