पटनाःबीजेपी प्रदेश कार्यालय में बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन प्रभारी राधा मोहन सिंह की अध्यक्षता में सभी जिलाध्यक्ष और जिला संगठन प्रभारी की एक बैठक हुई. जिसमें उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे, संगठन मंत्री नागेंद्र सहित कई बीजेपी कई बड़े नेता मौजूद रहे.
पटनाः जिला स्तरीय संगठन चुनाव को लेकर बीजेपी कार्यालय में बैठक, मौजूद रहे सुशील मोदी - Organization Incharge Radha Mohan Singh
बीजेपी के राज्य संगठन चुनाव प्रभारी सुरेश रूंगटा ने कहा कि हमारी पार्टी के संविधान में सभी स्तर पर चुनाव होता रहता है. जिला स्तरीय संगठन चुनाव को लेकर ये बैठक की गई है. दीपावली से पहले राज्य के सभी स्तर के संगठन के चुनाव को संपन्न कराना है.
बैठक में चुनाव पर हुई चर्चा
बीजेपी के सभी जिले के संगठन प्रभारी और जिलाध्यक्ष से संगठन प्रभारी राधा मोहन सिंह ने चुनाव पर चर्चा की. इस दौरान कई आवश्यक निर्देश भी दिए गए. आपको बता दें कि बीजेपी में आंतरिक संगठन चुनाव हो रहे हैं और बूथ स्तर का चुनाव भी जारी है. बीजेपी के राज्य संगठन चुनाव प्रभारी सुरेश रूंगटा ने कहा कि हमारी पार्टी के संविधान में सभी स्तर पर चुनाव होता रहता है. लगभग आधे से ज्यादा संगठन के चुनाव समाप्त हो चुके है.
दीपावली से पहले होंगे चुनाव
सुरेश रूंगटा ने कहा कि संगठन चुनाव पर समीक्षा करने के लिए राष्ट्रीय संगठन प्रभारी राधा मोहन सिंह के नेतृत्व में बैठक की जा रही है. जिसमें संगठन चुनाव की रूपरेखा तय की जाएगी. दीपावली से पहले राज्य के सभी स्तर के संगठन के चुनाव को संपन्न कराना है. उसके बाद फिर राज्य स्तर और राष्ट्र स्तर का संगठन चुनाव होगा.