पटना: 23 अप्रैल को आरा के जगदीशपुर में बाबू वीर कुंवर सिंह की जयंती समारोह का आयोजन होना है, जिसमे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (amit shah bihar visit on veer kunwar singh birth anniversary) भी शरीक होंगे. भाजपा इस कार्यक्रम की तैयारी में लगी है. आज बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल (BJP State President Sanjay Jaiswal) के नेतृत्व में बीजेपी कार्यलय में एक बैठक (Meeting held at BJP office in Patna) का आयोजन किया गया. जिसमें बीजेपी के सभी मंत्री, विधायक और संगठन के महामंत्री भी मौजूद रहे. इस दौरान कार्यक्रम को लेकर संगठन के कई पदाधिकारियों को जिम्मेदारियां भी दी गयीं.
पढ़ें:महापुरुषों की जयंती के बहाने वोट बैंक को साधने की कोशिश में BJP
केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह होंगे शामिल:उन्होंने कहा कि बाबू वीर कुंवर सिंह (Freedom Fighter Babu Veer Kunwar Singh) ने सन् 1857 की आजादी की लड़ाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. ऐसे में बीजेपी ने उनकी जयंती को विजय जयंती के रूप में मनाने का फैसला किया है. जिसमें देश के गृहमंत्री अमित शाह भी शामिल होंगे. बता दें कि बीजेपी आगामी 23 अप्रैल को भोजपुर जिले के जगदीशपुर में देश के आजादी में अहम भूमिका निभाने वाले बाबू वीर कुंवर सिंह की जयंती मना रही है. जिसकी तैयारी को लेकर भाजपा प्रदेश कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया.
जयंती की तैयारी में जुटी बीजेपी: पार्टी के प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव चल रहा है. स्वतंत्रता संग्राम में बाबू वीर कुंवर सिंह की बड़ी भूमिका थी. इसबार उनके जन्मस्थली जगदीशपुर में एक बड़े कार्यक्रम का आयोजन 23 अप्रैल को होना है, जिसमे देश के गृह मंत्री अमित शाह भी आने वाले हैं. आज उसी को लेकर बीजेपी प्रदेश कार्यलय में बैठक हुई है.
"कार्यक्रम की रूप रेखा तय की जानी है. हमलोग चाहते है कि ये कार्यक्रम यादगार हो. बाबू कुंवर सिंह के देश के प्रति त्याग बलिदान को लोग समझे उनसे प्रेरणा लें. यही इस कार्यक्रम का उद्देश्य है. कार्यक्रम की सफलता के लिए बीजेपी के सभी मंत्री संगठन के लोगों को अलग अलग जिम्मा दिया गया है."- प्रेम रंजन पटेल, बीजेपी प्रवक्ता
101011 तिरंगा झंडा फहराने की तैयारी: गृह मंत्री के आगमन से पूर्व भाजपा भव्य तैयारियों में जुटी है. बाबू वीर कुंवर सिंह की स्मृति में भाजपा 101011 तिरंगा झंडा फहराने की तैयारी कर रही है. जगदीशपुर में तिरंगा के साथ लोगों का कुंभ लगेगा. बिहार के 14 जिलों के कार्यकर्ता तिरंगा कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचेंगे. भाजपा की कोर कमेटी में इस बाबत निर्णय भी लिया जा चुका है और इस योजना पर काम शुरू कर दिया गया है. पार्टी इस बार एक लाख से अधिक तिरंगा झंडा के साथ विश्व रिकॉर्ड बनाने की तैयारी कर रही है.