बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: गणतंत्र दिवस की तैयारी को लेकर हुई बैठक, गाइडलाइन जारी - meeting in masaurhi SDM office

पटना में गणतंत्र दिवस की तैयारी को लेकर मसौढ़ी एसडीएम कार्यालय बैठक की गई. जिसमें निर्णय लिया गया कि इस बार कोई सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं होगा.

Meeting for Republic Day in masaurhi
Meeting for Republic Day in masaurhi

By

Published : Jan 11, 2021, 7:55 PM IST

पटना: कोरोना संक्रमण काल में इस बार गणतंत्र दिवस का आयोजन किया जा रहा है. जिसको लेकर कई तरह की तैयारियां भी की जा रही है. वहीं मसौढ़ी अनुमंडल कार्यालय सभागार में गणतंत्र दिवस की तैयारी को लेकर बैठक की गई. जिसमें सभी प्रशासनिक पदाधिकारी समेत सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे. जहां कई तरह के निर्णय भी लिए गए हैं.

सांस्कृतिक कार्यक्रम पर रोक
इस बार कोई सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं होगा. बैठक में सिर्फ कुछ झांकियां के बारे में चर्चा की गई है. सुबह-सुबह प्रभात रैली का आयोजन किया जाएगा. वहीं मसौढ़ी गांधी मैदान में सभी विभागों के द्वारा सार्वजनिक तौर पर झंडा तोलन किया जाएगा. जहां आम पब्लिक की भीड़-भाड़ नहीं रहेगी. वहीं कुछ विभागों के द्वारा झांकी का कार्यक्रम किया गया जाएगा. जिसमें प्रखंड कार्यालय, सीडीपीओ कार्यालय, नगर परिषद, और अग्निशमन विभाग के द्वारा झांकियां प्रस्तुत की जाएगी.

बैठक में मौजूद अधिकारी

ये भी पढ़ें:पटना सिविल कोर्ट में अनंत सिंह की हुई पेशी, 13 जनवरी को अगली सुनवाई

गाइडलाइन जारी
कोरोना काल में हो रहे गणतंत्र दिवस को लेकर प्रशासन मुस्तैद है. इसकी तैयारी को लेकर कई तरह के गाइडलाइन भी जारी किए हैं. वहीं बैठक में कई तरह के निर्णय लिया गया है. सांस्कृतिक कार्यक्रम पर रोक लगाते हुए सिर्फ कुछ विभागीय झांकी निकालने का निर्णय लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details