पटना:विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा की अध्यक्षता में कार्य मंत्रणा समिति की बैठक हुई. बैठक में 12 मार्च को विधानसभाकी कार्यवाही स्थगित रखने पर चर्चा हुई. इस दौरान बैठक में उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद, उपमुख्यमंत्री रेणु देवी, संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी के साथ-साथ सभी दलों के नेता मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें -बजट सत्र: माले के सदस्यों ने सरकार के खिलाफ की नारेबाजी, कहा- गरीबों को नहीं मिल रहा न्याय
पिछले दिनों सदन में बीजेपी के सदस्य विनोद नारायण झा ने 12 मार्च को विधानसभा की कार्यवाही स्थगित करने की मांग की थी. जिसका समर्थन आरजेडी के सदस्यों ने भी किया था.
बता दें कि 11 मार्च को महाशिवरात्रि की छुट्टी है. ऐसे में 12 मार्च को भी यदि कार्यवाही स्थगित हो जाएगी, तो 4 दिनों की छुट्टी मिलेगी. विजय सिन्हा की अध्यक्षता में कार्य मंत्रणा समिति की बैठक में आज इस पर चर्चा हुई. इसके अलावा अन्य मुद्दों पर भी चर्चा हुई.
यह भी पढ़ें -Budget Session: आज विधानसभा में ग्रामीण विकास विभाग के बजट पर चर्चा और सरकार का उत्तर
बात दें कि बिहार विधानसभा बजट सत्र की कार्यवाही 2 दिनों के छुट्टी के बाद शुरू हो गई है. आज बजट सत्र का 12वां दिन है. इस दौरान माले के सदस्यों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. गरीबों को आवास मुहैया कराने और महिलाओं को अधिकार दिलाने के मुद्दे पर माले के सदस्यों ने काफी देर तक नारेबाजी की.