पटना:बिहार मेंअप्रैल-मई में नगर निकायों के चुनाव (Nagar Nigam Election In Bihar) होने हैं. जिसके तहत नगर निगम और नगर परिषद क्षेत्र में वार्ड पार्षदों का चुनाव कराया जाएगा. बिहार सरकार के नए कानून के तहत अब नगर निगम मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव और नगर परिषद क्षेत्र में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव जनता के वोटों के माध्यम से होगा. ऐसे में नगर निकाय चुनाव को लेकर प्रदेश के शहरी इलाकों में सरगर्मी बढ़ गई है. इसी कड़ी में पटना के दानापुर स्थित तकियापर हॉल में नगर परिषद के उपाध्यक्ष पद के उम्मीदवार के चयन को लेकर (Danapur nagar parishad Vice President Election) बैठक आयोजित की गई.
इसे भी पढ़ें : नगर निकाय चुनाव की तैयारी में जुटा राज्य निर्वाचन आयोग, मार्च या अप्रैल माह में Election कराने की संभावना
दानापुर नगर परिषद की बैठक में RJD के पटना के जिलाध्यक्ष अफरोज आलम को स्थानीय लोगों ने सर्वसम्मति से उपाध्यक्ष पद का दावेदार घोषित किया. मीटिंग की अध्यक्षता कर रहे मौलवी हसन ने बताया कि, क्योंकि इस बार से नगर परिषद में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद पर उम्मीदवार जनता के वोटों से ही चुने जाएंगे. अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के पद पर लोगों को दावेदारी करनी है. दानापुर नगर परिषद क्षेत्र में अध्यक्ष पद महिला के लिए आरक्षित होता दिख रहा है. ऐसे में उपाध्यक्ष पद पर दावेदारी को लेकर स्थानीय लोगों का एक मत है कि अफरोज आलम बतौर उपाध्यक्ष पद के उम्मीदवार नगर निकाय चुनाव में खड़े हो. मीटिंग में सभी ने एकजुटता से अफरोज आलम के उपाध्यक्ष पद पर उम्मीदवारी का समर्थन किया है.