बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बड़ी लापरवाही: पालीगंज अनुमंडलीय अस्पताल के नाली में फेंकी मिली कई जरूरी दवाइयां

राजधानी पटना के पालीगंज अनुमंडलीय अस्पताल के बाहर भारी मात्रा में दवा फेंकी हुई पायी गयी. मामला सामने आने के बाद अस्पताल के जिम्मेदार जांच कर कार्रवाई की बात कर रहे हैं.

फेंकी गयी दवा
फेंकी गयी दवा

By

Published : Dec 31, 2020, 10:40 AM IST

Updated : Dec 31, 2020, 12:17 PM IST

पटना: राजधानी से सटे पालीगंज अनुमंडलीय अस्पताल परिसर में कूड़े में भारी मात्रा दवा फेंकी गयी है. बाहर फेंकी गयी दवाओं में तमाम प्रकार की दवायें हैं. मीडिया कर्मियों के कैमरे देख अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी मच गयी. अपर अनुमंडल पदाधिकारी ने प्रखंड स्वास्थ्य प्रबन्धक को मामले की जांच का निर्देश दिया है.

अस्पताल के नाली में फेंकी मिली दवाइयां
पालीगंज अनुमंडलीय अस्पताल परिसर में भारी मात्रा में दवा फेंके जाना अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही और गैर जिम्मेदारी को दिखा रहा है. जहां अस्पताल परिसर में एल्बेंडाजोल, आयरन, फोलिक एसिड ,फेरस सल्फेट आदि दवाइयां फेंक दी गयी. जानकारी के मताबिक जो दवाइयां फेंकी गई है वो एक्सपायरी भी नहीं है. न दवाइयों को किसने और क्यों फेंका इस सवाल का जबाव अस्पताल प्रबन्धन के पास नहीं है.

देखें रिपोर्ट

''जो भी दवाइयां फेंकी हुई मिली हैं. उन दवाओं का वितरण ग्रामीण इलाकों में आशा करती हैं. जो दवाइयां फेंकी गयी हैं वह अस्पताल की ही दवा है. यह जांच का विषय है कि किसने दवा को नाली में फेंका या कोई साजिश कर अस्पताल को बदनाम करने का नीयत से दवा फेंका है.'' -रामरूप दास, स्टोरकीपर

''दवा फेंके जाने की जानकारी मीडिया के माध्यम से मिली है. प्रखंड स्वास्थ्य प्रबन्धक को मामले की जांच करने का निर्देश दिया गया है. जांच में जो भी दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ उचित कानूनी करवाई की जाएगी." - राकेश कुमार, अपर अनुमंडल पदाधिकारी पालीगंज

Last Updated : Dec 31, 2020, 12:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details