बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बड़ी खबर: तीन दिन बंद रहेंगी बिहार की सभी दवा दुकानें - bihar government

बिहार में तीन दिन के लिए दवा की दुकानें बंद रहेंगी. फार्मासिस्ट कानून में संशोधन के तहत सरकार ने उन सभी दुकानों का लाइसेंस रद्द कर दिया, जहां फार्मासिस्ट नहीं थे.

दवा दुकानें
दवा दुकानें

By

Published : Jan 12, 2020, 11:33 PM IST

पटना: बिहार केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने बड़ा ऐलान करते हुए 22 से 24 जनवरी तक राज्यभर की दवा दुकानों को बंद रखने का फैसला लिया है. फार्मासिस्ट कानून में संशोधन के विरोध में ये बंदी की जा रही है. इससे मरीजों को दवा न मिल पाने से मुश्किल हो सकती है.

बिहार में तीन दिन के लिए दवा की दुकानें बंद रहेंगी. फार्मासिस्ट कानून में संशोधन के तहत सरकार ने उन सभी दुकानों का लाइसेंस रद्द कर दिया, जहां फार्मासिस्टों नहीं थे. इस पर एसोसिएशन ने सरकार को पत्र लिख बताया कि फार्मासिस्टों की घोर कमी के कारण ऐसा संभव नहीं कि हर दुकान पर एक फार्मासिस्ट रखा जा सके.

कई दुकानों का लाइसेंस रद्द
बिहार में सैकड़ों दुकानों का लाइसेंस रद्द हो चुका है. जिला और प्रखंड स्तर में मेडिकल स्टोर्स को इस बाबत ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में फार्मासिस्ट न होने पर ड्रग इंस्पेक्टर दुकानदारों को परेशान कर रहे हैं. इसके विरोध के चलते ये निर्णय एसोसिएशन ने लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details