Patna News: दवा के पैसे मांगना दुकानदार को पड़ा भारी, ग्राहक ने तानी राइफल - पटना में दवा दुकानदार से मारपीट
राजधानी पटना में दवा दुकानदार को अपना बकाया मांगना काफी महंगा पड़ गया है. दुकानदार के तगादे से परेशान ग्राहक ने दवाई दुकान पर आकर राइफल तान दी. इसके बाद दुकान के अंदर घुसकर दुकानदार की जमकर पिटाई कर दी. आगे पढ़ें पूरी खबर...
पटना: राजधानी पटना में दवा दुकानदार से मारपीट (Drug Dealer Assaulted in Patna) का मामला सामने आया है. अपने दवा का बकाया पैसा मंगना दुकीनदार को महंगा पड़ गया. बकाए पैसे की मांग करने पर दवा दुकानदार के दुकान पर पहुंचकर बकायेदार ने राइफल तान दी. उसके बाद दवा दुकानदार के साथ दुकान में घुसकर जमकर मारपीट की घटना अंजाम दिया. पीड़ित दुकानदार ने इस पूरी घटना की लिखित शिकायत शास्त्री नगर थाने में कर दी है, वहीं मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
पढ़ें-फ्री में चाट नहीं देने पर मुंगेर में दुकानदार की पिटाई, आक्रोशित ग्रामीणों ने काटा बवाल
क्या है पूरा मामला: दरअसल यह पूरी घटना पटना के शास्त्री नगर थाना क्षेत्र के पटेल नगर इलाके के एक मेडिकल शॉप चलाने वाले सिंटू कुमार नाम के दवा दुकानदार के साथ हुई है. केपी सिंह नाम का एक व्यक्ति अपने लाइसेंसी हथियार और बेटों के साथ सिंटू के दवा दुकान पहुंच गया और दवा के बकाए पैसे की मांग किए जाने की खीज में दवा दुकानदार पर राइफल तान दी. उसके बाद मौके पर मौजूद केपी सिंह के बेटों ने दवा दुकानदार के दुकान में घुसकर मारपीट की जिसकी तस्वीर दवा दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. इस पूरे मामले में दवा दुकानदार सिंटू ने केपी सिंह और उनके बेटों पर शास्त्री नगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है.
सीसीटीवी में कैद वारदात: घटना की पूरी तस्वीर सिंटू के पटेल नगर स्थित दवा दुकान में कैद हो गई है. जिसमें साफ तौर से देखा जा रहा है कि सिंटू अपने दुकान पर बैठा हुआ है इसी दौरान एक व्यक्ति दो युवकों के साथ हाथ में राइफल लेकर उसके दुकान के पास पहुंचता है और सीधे दुकानदार पर राइफल तान देता है. उसके बाद मौके पर मौजूद उस राइफल धारी के साथ कुछ युवक दुकान के अंदर घुस जाते हैं और दुकान के मालिक सिंटू के साथ मारपीट करते नजर आते हैं. हालांकि इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए पीड़ित दवा दुकानदार सिंटू ने बताया है कि इलाके के ही दबंग माने जाने वाले केपी सिंह नाम का एक व्यक्ति बराबर उसके दवा दुकान से दवा ले जाया करता था और हाल के दिनों में केपी सिंह पर दवा के 1450 रुपये बकाया चुकता करने को लेकर जब सिंटू ने फोन किया तो वो अपने बेटों के साथ हथियार लेकर पहुंच गया. इसके बाद सिंटू पर हथियार तान कर उसके साथ मारपीट की है.
"इलाके के ही दबंग माने जाने वाले केपी सिंह नाम का एक व्यक्ति बराबर उसके दवा दुकान से दवा ले जाया करता था और हाल के दिनों में केपी सिंह पर दवा के 1450 रुपये बकाया चुकता करने को लेकर जब मैंने फोन किया तो वो अपने बेटों के साथ हथियार लेकर पहुंच गया. इसके बाद हथियार तान कर मेरे साथ मारपीट की है."-सिंटू ,पीड़ित दवा दुकानदार