बिहार

bihar

ETV Bharat / state

हत्या के विरोध में दवा दुकानें बंद, सरकार से सुरक्षा के लिए लाइसेंसी हथियार की मांग - patna news

एसोसिएशन ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि गोविंद मित्रा रोड के सभी दवा दुकानदारों को वैध आर्म्स लाइसेंस प्रदान किया जाए, जिससे किसी प्रकार की अनहोनी से निपटने में वो खुद भी सक्षम रहे.

पटना
पटना

By

Published : Jan 13, 2020, 3:46 PM IST

पटना: बीते शनिवार को पटना गोविंद मित्रा रोड के दवा व्यवसायी राजू मेहता कि अपराधियों ने पटना सिटी इलाके में गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस हत्या के विरोध में पटना गोविंद मित्रा रोड स्थित केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के बैनर तले दवा दुकानदारों ने सांकेतिक दुकान बंदी की. वहीं, दुकानदारों ने सरकार और प्रशासन से अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई है.

एसोसिएशन के अध्यक्ष अर्जुन यादव और उपाध्यक्ष पारसनाथ बताया कि हरिओम मेडिकल स्टोर के मालिक की हत्या के विरोध में गोविंद मित्रा रोड स्थित महिमा पैलेस में एक दिन के लिए दुकानों को बंद किया गया है. दवा दुकानदारों ने मृतक राजू मेहता को इस दौरान श्रद्धांजली दी. राजू मेहता की हत्या करने वाले अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की गई है. उन्होंने प्रशासन से अपराधियों को सख्त से सख्त सजा देने की भी मांग की है.

पटना से नीरज त्रिपाठी की रिपोर्ट

लाइसेंसी हथियार की मांग
वहीं मौके पर मौजूद दवा दुकानदारों ने बताया कि आज स्थिति यह हो गई है कि दुकानदारों में भय है. कभी भी किसी प्रकार की अनहोनी की आशंका उन्हें लगी रहती है. एसोसिएशन का आरोप है कि कई बार सरकार और प्रशासन से निवेदन करने के बाद भी उन्हें मुकम्मल सुरक्षा नहीं करवाई जाती.

राजू मेहता को दी गई श्रद्धांजली

एसोसिएशन ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि गोविंद मित्रा रोड के सभी दवा दुकानदारों को वैध आर्म्स लाइसेंस प्रदान किया जाए, जिससे किसी प्रकार की अनहोनी से निपटने में वो खुद भी सक्षम रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details