पटना:आगामी 26 नवंबर को केंद्रीय श्रमिक संगठनों ने देशव्यापी हड़ताल का आह्वान किया है. कई राजनीतिक दलों ने भी इसमें समर्थन देने की बात कही है. बिहार झारखंड मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव एसोसिएशन भी अपनी मांगों को लेकर ट्रेड यूनियन के हड़ताल में शामिल होंगे.
ट्रेड यूनियन के देशव्यापी हड़ताल में मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव एसोसिएशन भी शामिल - Countrywide strike on 26 November
केन्द्रीय ट्रेड यूनियन ने केन्द्र सरकार के खिलाफ बिगुल फूंक दिया है. आगामी 26 नवंबर को केन्द्रीय ट्रेड यूनियन देशव्यापी हड़ताल करने जा रही है. जिसमें बिहार झारखंड मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव एसोसिएशन भी शामिल होगा.
'मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव भी अपनी मांगों को लेकर श्रमिक कानून के विरोध में ट्रेड यूनियन ने घोषित हड़ताल में शामिल होकर हड़ताल को सफल बनाएंगे. करीब 4 से 5 लाख मेडिकल और सेल्स रिप्रेजेंटेटिव इस हड़ताल में शामिल होंगे. सरकार 4 श्रम कोड कानून लागू करना चाहती है जिससे काफी लोगों की नौकरियां चली जाएंगी और सभी बेरोजगार हो जाएंगे. हमारी मांग है की 4 श्रम कोड कानून को रद्द किया जाए और लेबर रिफॉर्म्स को भी हटाया जाए. ताकि नौकरी जाने का खतरा ना रहे और सभी बेहतर तरीके से कार्य कर पाए.' देवाशीष रॉय, महामंत्री, बिहार झारखंड मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव एसोसिएशन
देशव्यापी हड़ताल के समर्थन में आई महागठबंधन
बता दें कि 26 नवंबर को होने वाली अखिल भारतीय आम हड़ताल के समर्थन में तमाम मजदूर संगठन भी शामिल होंगे. इसके लिए विभिन्न संगठनों ने कमर कस ली है. बिहार में महागठबंधन की सबसे बड़ी पार्टी आरजेडी ने इस हड़ताल का समर्थन कर दिया है.