बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना में रेंट पर मिलेंगे अत्याधुनिक मेडिकल उपकरण, घर में होगा अस्पताल जैसा इलाज - JDU Spokesperson Ranveer Nandan

पटना में अब अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस आईसीयू बेड रेंट (Medical Equipment Available On Rent) पर उपलब्ध है. इससे उन मरीजों को फायदा होगा, जो किसी कारण से अस्पताल में भर्ती नहीं होना चाहते. इसके अलावा अन्य सभी दूसरी तरह की मेडिकल उपकरण से लेकर जांच की सविधा भी मिलेगी. यह बिहार में अपनी तरह का पहला प्रयोग है. पढ़ें पूरी खबर....

पटना में रेंट पर मिलेगा मेडिकल उपकरण
पटना में रेंट पर मिलेगा मेडिकल उपकरण

By

Published : Aug 7, 2022, 8:35 PM IST

पटना: कोराना काल के दौरान स्वास्थ्य सुविधाओं का क्या हाल था, यह किसी से छिपा हुआ नहीं है. ऐसे में आम जनता की सुविधाओं को ख्याल रखते हुए एक नई तरह की बिजनेस मॉडल की शुरूआत हुई है. अब पटनावासियों को घर में भी अस्पताल जैसी सुविधा और इलाज मिल सकेगा. दरअसल, हॉस्पिटो केयर की ओर से मेडिकल उपकरण रेंट पर देने की नई पहल शुरू की गयी है. आज रविवार को सेंटर का उद्घाटन किया गया. जिसमें बतौर मुख्य अतिथि भाजपा विधायक अरुण कुमार सिन्हा और जदयू पार्टी के प्रवक्ता रणवीर नंदन मौजूद थे.

यह भी पढ़ें:सर्पदंश से महिला को मरा समझकर फिर भी ले गए अस्पताल, 'धरती के भगवान' ने इस तरह बचाई जान

घर में मिलेगा अस्पताल जैसा इलाज :इस सुविधा का सबसे अधिक फायदा उन मरीजों को होगा, जो किसी कारणवश इलाज के अस्पताल में भर्ती नहीं होना चाहते. अब वे अपनी मेडिकल जरूरत के हिसाब से उपकरण को रेंट पर ले सकते हैं. छोटे बच्चों से लेकर बड़े लोगों के लिए वेंटीलेटर युक्त आईसीयू बेड उपलब्ध होगा. रेंट पर ऑपरेशन थिएटर भी उपलब्ध कराया जाएगा. पैथोलॉजी के सभी उपकरण से लेकर के आईसीयू, एनआईसीयू की व्यवस्था रहेगी. इसले अलावा भी अन्य सुविधाएं और उपकरण किराए पर दिए जाएंगे.

किराए पर मिलेगा मेडिकल उपकरण: उद्घाटन मौके पर मौजूद भाजपा विधायक अरुण कुमार सिन्हा ने बताया कि यह पहली ऐसी संस्था है, जो मेडिकल उपकरण रेंट पर दे रहा है. इमरजेंसी के समय यह काफी फायदेमंद रहेगा. यहां सर्जिकल सुविधा से लेकर इमरजेंसी के समय वेंटीलेटर युक्त बेड सभी अस्थाई रूप से मुहैया कराया जा रहा है. ऐसे में यदि घर परिवार में डॉक्टर हैं या कोई फैमिली डॉक्टर है तो उसे यहां से सारी सुविधाएं रेंट पर मिलेंगी, जो एक हॉस्पिटल में मौजूद रहता है. ऐसे में उन्हें अस्पताल जैसा ही इलाज घर में मिल सकेगा.

बिहार को मिली अनोखी सुविधा:जदयू के प्रवक्ता और पूर्व विधान पार्षद रणवीर नंदन (JDU Spokesperson Ranveer Nandan) ने कहा कि हॉस्पिटल में इलाज के लिए जितने भी आवश्यक इक्विपमेंट्स होते हैं, वह तमाम इक्विपमेंट यहां भी उपलब्ध है. हॉस्पिटो केयर संस्था से लोग इसे रेंट पर ले सकते हैं. उन्होंने बताया कि यहां कई ऐसे इक्विपमेंट भी हैं, जो सामान्य रूप से कई हॉस्पिटल में भी नहीं मिलेंगे. ऐसे में हॉस्पिटल वाले भी यहां से रेंट पर ले सकते है. यह एक अनोखी सुविधा है जो बिहार के लोगों को आज से मिलने जा रही है.


आर्मी वेलफेयर में मुनाफे का 2.5 प्रतिशत:हॉस्पिटो केयर के डायरेक्टर कुमार अभिजीत ने बताया कि संस्था के मुनाफे का 2.5 प्रतिशत हिस्सा आर्मी वेलफेयर फंड में सालाना जमा किया जाएगा. उन्होंने बताया कि वह मेडिकल इक्विपमेंट का सेलिंग करते हैं. लेकिन अब यह सुविधा रेंटल बेसिस से शुरू कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इसका विचार उन्हें तब आया जब उन्हें ऐसा लगा कि मध्यम वर्गीय परिवार में कोई लंबे समय के लिए बीमार पड़ता है तो वह महंगी मशीन खरीद नहीं सकता और ना लंबे समय तक हॉस्पिटल में नहीं रख सकते है.

ऐसे में अब रेंटल बेसिस पर हाईटेक मशीन उपलब्ध कराया जाएगा. लोग अपने घर के कमरे में अस्थाई अस्पताल बनाकर मरीज को रख सकते हैं. बाइपैप मशीन से लेकर वेंटीलेटर युक्त बेड भी उपलब्ध है. इसके अलावा अन्य सुविधा भी उपलब्ध कराया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details