पटना:बिहार में कोरोना महामारी का प्रभाव लगातार जारी है. कोरोना मरीजों के इलाज के लिए केंद्र सरकार की ओर से बिहार सरकार को मेडिकल इक्विपमेंटभेजे जा रहे हैं. गुरुवार को पटना एयरपोर्ट पर एयरफोर्स के विशेष विमान से 35 बॉक्स ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, 15 बॉक्स ह्यूमिडिफायर, 38 बॉक्स ऑक्सीजन मास्क और 79 बॉक्स ऑक्सीजन ट्यूब भेजा गया.
ये भी पढ़ें- ऑक्सीजन कंसंट्रेटर लेकर पटना एयरपोर्ट पहुंचा स्पेशल विमान, जल्द आएंगे वेंटिलेटर
इन मेडिकल इक्विपमेंट को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने रिसीव किया. वहीं, इसका वितरण जरूरत के हिसाब से अलग-अलग अस्पतालों में भेजा जाएगा.
केंद्र सरकार की ओर से भेजी गई मेडिकल इक्विपमेंट राज्य सरकार के अनुरोध पर भेजी जा रही मदद
बता दें कि कोरोना संक्रमण काल में राज्य के कई सरकारी अस्पातलों में मेडिकल इक्विपमेंट की भारी कमी है. राज्य सरकार के अनुरोध पर लगातार केंद्र सरकार वैक्सीन सहित कई दवाएं और मेडिकल उपकरण समय-समय पर उपलब्ध करवा रही है.