बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आस्था सर्किट की तर्ज पर चलेगी मेडिकल सर्किट ट्रेन

आईआरसीटीसी पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विभिन्न तीर्थ क्षेत्रों के लिए आस्था सर्किट स्पेशल ट्रेनें चलाती है. जिसकी लोगों के बीच काफी डिमांड भी है. इसी को देखते हुए आईआरसीटीसी जल्द ही अब मेडिकल टूरिज्म को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मेडिकल स्पेशल ट्रेनों को भी चलाने जा रहा है.

आईआरसीटीसी
आईआरसीटीसी

By

Published : Dec 14, 2020, 10:29 PM IST

Updated : Dec 15, 2020, 7:16 PM IST

पटना:आईआरसीटीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक राजेश कुमार ने बताया कि बिहार और झारखंड से कई लोग चेन्नई के वेल्लोर और उत्तराखंड के हरिद्वार के अस्पतालों में इलाज कराने के लिए जाते हैं. इन लोगों को प्रॉपर गाइडेंस नहीं मिल पाता है. ऐसे में लोगों की काफी लंबे समय से आईआरसीटीसी से डिमांड थी कि आस्था सर्किट के जैसा मेडिकल सर्किट स्पेशल ट्रेन चलाई जाए जिसके बाद आईआरसीटीसी पटना इनिशिएटिव लेकर इस पर काम कर रहा है.

आस्था सर्किट की तर्ज पर चलेगी मेडिकल सर्किट ट्रेन

'मेडिकल सर्किट के लिए एक पैकेज बनाया जा रहा है. इसके अलावा अस्पताल में जाने पर लोगों को प्रॉपर गाइडेंस मिले इसके लिए गाइड की भी उपलब्धता कराई जाएगी'- राजेश कुमार, क्षेत्रीय प्रबंधक, आईआरसीटीसी

मेडिकल सर्किट ट्रेनों की शुरुआत
आईआरसीटीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक राजेश कुमार ने कहा कि मेडिकल टूरिज्म का ये एक बहुत ही नया कॉन्सेप्ट है. पटना आईआरसीटीसी इसके लिए इनिशिएटिव ले रहा है जो आने वाले दिनों में जल्द ही देखने को मिलेगा. आने वाले कुछ दिनों में धनबाद और पटना से मेडिकल सर्किट स्पेशल ट्रेनों की शुरुआत होगी और इसकी जानकारी भी समय आने पर साझा की जाएगी.

Last Updated : Dec 15, 2020, 7:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details