पटना:राजधानी में हुई आफत की बारिश के बाद जैसे-जैसे जलजमाव कम हो रहा है. वैसे-वैसे ही बारिश के पानी से होने वाली बीमारियां बढ़ रही हैं. इस बीमारी की रोकथाम के लिए डॉक्टरों की ओर से मेडिकल कैंप लगाया जा रहा है. जिससे लोगों को राहत मिल रही है.
पटना: जलजमाव से बीमारी का खतरा, डॉक्टर्स ने लगाए फ्री मेडिकल कैंप - flood in patna
मेडिकल कैंप राजेंद्र नगर पुल के नीचे लगा है. जहां सैकड़ों लोग रोज अपना इलाज करवाने पहुंच रहे हैं. इस मेडिकल कैंप में 'डॉक्टर फॉर यू' की 9 सदस्यीय टीम जन सेवा की भावना से इस कैंप को चला रही है.
राजेंद्र नगर पुल के नीचे लगा है मेडिकल कैंप
बता दें कि यह मेडिकल कैंप पटना के राजेंद्र नगर पुल के नीचे लगा है. जहां सैकड़ों लोग रोज अपना इलाज करवाने पहुंच रहे हैं. इस मेडिकल कैंप में 'डॉक्टर फॉर यू' की 9 सदस्यीय टीम जन सेवा की भावना से काम कर रही है. वहीं, वैसे मरीज जिन्हें भर्ती करवाने की जरूरत होती है. उसे कैंप के पीछे बने एडमिट वॉर्ड में एडमिट भी किया जाता है.
कई बीमारियों का होता है इलाज
कैंप में मौजूद डॉक्टर्स ने बताया कि जलजमाव के बाद स्किन डिजीज फैलने का खतरा होता है. इसीलिए कैंप में स्किन डिजीज की दवाईयां रखी गई हैं. लोगों में दस्त न फैले इसकी रोकथाम के लिए ओआरएस के पैकेट भी बांटे जा रहे हैं. साथ ही कैंप में सभी तरह की बीमारियों की दवा रखी गयी है. लेकिन भीड़ ज्यादा है जिसकी वजह से इसे मैनेज करना थोड़ा मुश्किल हो रहा है. लेकिन लोग लाइन लगाकर कैंप में अपना इलाज करवा रहे हैं.