पटना/रांचीःरिम्स के पेइंग वार्ड में भर्ती बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव के बेहतर इलाज के लिए दिल्ली के एम्स भेजने को लेकर डॉक्टरों ने मेडिकल बोर्ड के गठन के लिए रिम्स के अधीक्षक को पत्र लिखा है. लालू यादव का इलाज कर रहे चिकित्सक डॉ. उमेश प्रसाद ने बताया कि मंगलवार को ही लालू यादव की स्वास्थ्य जांच बेहतर संस्थान में कराने को लेकर और मेडिकल बोर्ड के गठन की प्रक्रिया आगे बढ़ाने के लिये रिम्स के अधीक्षक विवेक कश्यप को पत्र दे दिया है, ताकि उन्हें बेहतर इलाज के लिए दिल्ली भेजने को लेकर निर्णय लिया जा सके.
मेडिकल बोर्ड के गठन की प्रक्रिया शुरू
वहीं, पत्र मिलने के बाद रिम्स के अधीक्षक विवेक कश्यप ने बताया कि लालू यादव की किडनी, ब्लड-शुगर, ब्लड-प्रेशर सहित विभिन्न बीमारियों की देखरेख चल रही है, लेकिन एक बार देश के उच्च संस्थान एम्स में जांच कराना भी अनिवार्य है, क्योंकि लालू यादव 15 बीमारियों से ग्रसित हैं. जिसमें क्रॉनिक किडनी डिजीज और किडनी का कम होता फंक्शन सबसे ज्यादा परेशान करने वाला है. वहीं, पिछले दिनों जांच में लालू प्रसाद का ब्लड यूरिया और क्रेटनीन बढ़ जाने से नेफ्रोलॉजिस्ट से जांच कराना जरूरी है, इसीलिए एक बार देश के सबसे उच्च स्तर के स्वास्थ्य संस्थान ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (AIIMS) में जांच कराने के लिए लालू यादव के डॉक्टरों ने पत्र भेजा है ताकि मेडिकल बोर्ड के गठन की प्रक्रिया शुरू की जा सके, ताकि यह पता चल सके कि रिम्स के डॉक्टरों द्वारा हो रहा इलाज लालू यादव को कितना फायदा पहुंचा रहा है.