पटना:बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के मीडिया प्रभारी सह प्रवक्ता अभिषेक कुमार ने सोमवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने कहा कि मैं बिहार माध्यमिक संघ की ओर से इस पद पर निर्वाचित और अधिकृत करने के पूर्व से ही पूरी निष्ठा और लगन के साथ ईमानदार और कर्मठ सदस्य के रूप में अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए संघ की सारी गतिविधियों, शिक्षा और शिक्षकों की हित, समस्याओं और मांगों को मीडिया के माध्यम से सरकार और जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास किया है.
पटना: बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के मीडिया प्रभारी ने दिया इस्तीफा - अभिषेक कुमार ने दिया इस्तीफा
बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के मीडिया प्रभारी अभिषेक कुमार अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने कहा कि मेरे आचरण को धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा था.
प्रचारित करवाने का दवाब
अभिषेक कुमार ने कहा कि हाल के दिनों में लगातार संघ नेतृत्व ने मुझ पर शिक्षकों के आंदोलन समेत कई मामलों में उनकी असफलता को छिपा कर शिक्षकों को गुमराह करने के लिए मीडिया में उनके गुणगान की खबरों को प्रकाशित और प्रचारित करवाने का दवाब बनाया जाने लगा. जो मेरे उसूलों, चरित्र और मर्यादा के खिलाफ था.
आचरण को धूमिल करने का प्रयास
अभिषेक कुमार ने कहा कि इसके उपरांत मेरे खिलाफ नेतृत्व की ओर से मनगढ़ंत और बेबुनियाद आरोप लगाते हुए सोशल मीडिया पर मेरी छवि और आचरण को धूमिल करने का लगातार प्रयास किया गया. ऐसे में मेरे लिए इन परिस्थितियों में इस पद पर क्षणिक भर भी रह कर काम करते रहना मेरे सिद्धांत के खिलाफ था. इसलिए मैंने अपना पद त्याग दिया.