बिहार

bihar

PU में मेधा छात्र सम्मान समारोह आयोजित, 100 पूर्ववर्ती छात्रों को किया गया सम्मानित

By

Published : Jun 8, 2019, 11:33 PM IST

कुलपति प्रोफेसर रासबिहारी ने कहा पटना विश्वविद्यालय में यह कार्यक्रम पहली बार छात्र संघ के द्वारा किया जा रहा है, जो काफी सराहनीय है.

मेधा छात्र सम्मान समारोह

पटना:पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ ने शनिवार को मेधा छात्र सम्मान समारोह सह बिहार छात्र संघ सम्मेलन का आयोजन किया. जिसमें बिहार के तमाम विश्वविद्यालयों के छात्रों ने शिरकत की. पटना विश्वविद्यालय से पढ़कर निकले हुए महत्वपूर्ण पदों पर आसीन पूर्ववर्ती छात्रों को इस कार्यक्रम में सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन पाटलिपुत्र के सांसद रामकृपाल यादव, पटना विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर रासबिहारी और गणितज्ञ आनंद कुमार ने संयुक्त रूप से किया.

मेधा छात्र सम्मान समारोह, पटना विश्वविद्यालय


कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मगध विश्वविद्यालय, नालंदा खुला विश्वविद्यालय, आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय, साइंस कॉलेज समेत कई कॉलेजों के कुलपति और प्राचार्य मौजूद रहे. मेधा सम्मान समारोह के तहत सौ पूर्ववर्ती छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया. गणितज्ञ आनंद कुमार ने कहा कि छात्र संघ द्वारा किया गया यह कार्य बहुत ही सराहनीय है. मैं भी पटना विश्वविद्यालय का छात्र रहा हूं. इसलिए यहां आकर पुरानी यादें ताजा हो गई है.


विश्वविद्यालय प्रशासन हमेशा साथ में खड़ा रहेगा
कुलपति प्रोफेसर रासबिहारी ने कहा कि पटना विश्वविद्यालय में यह कार्यक्रम पहली बार छात्र संघ के द्वारा किया जा रहा है, जो काफी सराहनीय है. उन्होंने कहा कि छात्र संघों का दायित्व है कि कॉलेज में पठन-पाठन के अलावा छात्रों की अहम भूमिका सामाजिक में भी होनी चाहिए. इसको लेकर पटना विश्वविद्यालय प्रशासन भी हमेशा सकारात्मक कार्यो में साथ खड़ा रहेगा.

छात्र जीवन को सामाजिक रूप में जिया जाए
सांसद रामकृपाल यादव ने कहा कि छात्र संघ के अध्यक्ष के रूप में ही मैंने अपनी राजनीति की शुरुआत की थी. हमारे जवानी में छात्र नेता का काफी तवज्जो हुआ करता था. वहीं से चलकर आज मैं 40 साल से राजनीति में भागीदारी निभा रहा हूं. छात्र जीवन हर इंसान के जीवन का एक अमूल्य अंग होता है. इसको सामाजिक रूप में जिया जाए.

युवाओं की भागीदारी को लेकर कार्यक्रम आयोजित
छात्र संघ के महासचिव एवं आयोजक मणिकांत मनी ने कहा कि प्रदेश में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की बहाली विश्वविद्यालय में पाठ्यक्रम और सुविधाओं को नए सिरे से अपग्रेड करने का लक्ष्य है. उन्होंने कहा कि पटना विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा और राजनीति में युवाओं की भागीदारी को लेकर कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details