बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मेधा सम्मान समारोह में बोले शिक्षा मंत्री- मेधावी छात्रों को अगले साल से मिलेगा आईपैड

मौके पर शिक्षा मंत्री कृष्ण नंदन वर्मा ने कहा कि साल 2017 में डॉ. राजेंद्र प्रसाद की जयंती को मेधा दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया था. तब से लगातार कार्यक्रम आयोजित होते आ रहे हैं.

ज्ञान भवन में मनाया गया मेधा सम्मान समारोह
ज्ञान भवन में मनाया गया मेधा सम्मान समारोह

By

Published : Dec 3, 2019, 10:10 PM IST

पटना:राजधानी के ज्ञान भवन में डॉ. राजेंद्र प्रसाद की जयंती के मौके पर मेधा दिवस सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. यह आयोजन शिक्षा विभाग और बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से किया गया. इस दौरान मैट्रिक और इंटर में उत्तीर्ण हुए शीर्ष 10 छात्र-छात्राओं को मेडल और सर्टिफिकेट देकर पुरस्कृत किया गया. इसके साथ ही 10 जिलों के जिलाधिकारी और जिला शिक्षा पदाधिकारी को भी सम्मानित किया गया.

बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री कृष्ण नंदन वर्मा इस मेधा सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे. इस दौरान शिक्षा मंत्री ने घोषणा की कि इस बार से अब से हर साल मेधा दिवस पर छात्रों को सम्मान के साथ-साथ एक आईपैड भी दिया जाएगा. कार्यक्रम में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर, शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव आरके महाजन समेत कई अन्य मौजूद रहे.

मौके पर बोले शिक्षा मंत्री

लगाई गई विशेष प्रदर्शनी
बता दें कि मेधा दिवस के मौके पर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से राजेंद्र दर्शन के नाम से प्रदर्शनी आयोजित की गई. जिसमें राजेंद्र प्रसाद की दुर्लभ तस्वीरों का संकलन मौजूद था. इस प्रदर्शनी में संविधान निर्माण के समय राजेंद्र प्रसाद की ओर से पंडित जवाहरलाल नेहरू समेत देश के अन्य महान विभूतियों को लिखे गए पत्रों की भी प्रदर्शनी देखने को मिली.

डॉ. राजेंद्र प्रसाद की दुर्लभ तस्वीरें

यह भी पढ़ें:'राजेंद्र बाबू को कांग्रेस ने भुला दिया, ये सिर्फ नेहरू को याद करते हैं'

कार्यक्रम में बोले कृष्ण नंदन वर्मा
मौके पर शिक्षा मंत्री कृष्ण नंदन वर्मा ने कहा कि राजेंद्र प्रसाद अपने छात्र जीवन में बहुत ही मेधावी थे. शिक्षा जगत में आज भी उनका नाम बहुत सम्मान से लिया जाता है. बिहार सरकार ने साल 2017 में डॉ. राजेंद्र प्रसाद की जयंती को मेधा दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया था. तब से लगातार कार्यक्रम आयोजित होते आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि बिहार शिक्षा के क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा है.

डॉ. राजेंद्र प्रसाद की दुर्लभ तस्वीरें

ABOUT THE AUTHOR

...view details