बिहार

bihar

ETV Bharat / state

डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती पर आज मनाया जाएगा 'मेधा दिवस': पुरस्कृत होंगे इंटर व मैट्रिक के टॉपर - पटना में मेधा दिवस

डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती पर शनिवार को सम्राट अशोक कन्वेंशन सेंटर में 'मेधा दिवस' का आयोजन किया जाएगा. इस कार्यक्रम में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा इंटरमीडिएट एवं मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2022 के टॉपर छात्रों को पुरस्कृत किया (Matric and Inter topper rewarded) जाएगा.

Bseb patna
Bseb patna

By

Published : Dec 2, 2022, 11:56 PM IST

पटना: देश के पहले राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद के जन्म दिवस पर शनिवार को राजधानी के ज्ञान भवन स्थित सम्राट अशोक कन्वेंशन सेंटर में 'मेधा दिवस' का (Medha Divas in patna) आयोजन किया जाएगा. इस कार्यक्रम में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा इंटरमीडिएट एवं मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2022 के टॉपर छात्रों को पुरस्कृत किया (Matric and Inter topper rewarded) जाएगा. इस मौके पर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह और बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर उपस्थित रहेंगे.

इसे भी पढ़ेंः 10वीं और 12वीं के स्टेट टॉपर सम्मानित, लैपटॉप और चेक मिला


सम्मानित किया जा चुका हैः ज्ञात हो कि मैट्रिक में पूरे राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले 47 छात्रों एवं इंटर में तीनों संकाय (वाणिज्य, कला एवं विज्ञान में) प्रथम पांच स्थान में से केवल चतुर्थ एवं पंचम स्थान प्राप्त किए हुए 17 विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया जाएगा. इंटर में तीनों संकाय (वाणिज्य, कला एवं विज्ञान) में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले 12 मेधावी छात्र-छात्राओं को बिहार दिवस के मौके पर 22 मार्च को आयोजित कार्यक्रम में सीएम नीतीश कुमार के द्वारा सम्मानित किया जा चुका है.

लैपटॉप दिया जाएगा: समिति द्वारा मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2022 में प्रथम स्थान प्राप्त किए हुए विद्यार्थी को एक लाख रुपए, द्वितीय स्थान प्राप्त किए हुए विद्यार्थी को 75 हजार तथा तृतीय स्थान पर रहे विद्यार्थी को 50 हजार रुपये प्रदान किये जाएंगे. साथ ही उन्हें एक-एक लैपटॉप, किंडल इबुक रीडर, प्रशस्ति पत्र एवं मेडल भी प्रदान किये जाएंगे. मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2022 में चतुर्थ स्थान से 10 तक स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को 10 हजार रुपये, प्रशस्ति पत्र, मेडल एवं लैपटॉप से सम्मानित किया जाएगा.

इसे भी पढ़ेंः प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेन्द्र प्रसाद की जयंती: सूझ-बूझ से अधिकारों का प्रयोग कर कायम की थी नई मिशाल

10 जिलों का चयनः इसके अतिरिक्त इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2022 के चतुर्थ एवं पंचम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को 15 हजार रुपए, प्रशस्ति पत्र एवं लैपटॉप प्रदान किए जाएंगे. समिति द्वारा इंटरमीडिएट एवं मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2022 के उत्कृष्ट संचालन में सर्वश्रेष्ठ योगदान देने वाले राज्य के 10 जिलों का चयन किया गया है. इन जिलों में अररिया, भागलपुर, गया, खगड़िया, मधुबनी, नालंदा, पटना, समस्तीपुर, सारण एवं वैशाली जिले शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details