पटना:पटना एयरपोर्ट (Patna Airport) पर कृषि विभाग (Agriculture Department) द्वारा माप तौल का एक मशीन लगाया गया है. इस मशीन की सहायता से यात्री अपने साथ ले जा रहे सामान का वजन माप सकते हैं. निश्चित तौर पर यात्री सुविधाओं को बढ़ाने का काम लगातार एयरपोर्ट अथॉरिटी (Airport Authority) कर रही है और इस बार एयरपोर्ट अथॉरिटी ने कृषि विभाग के साथ मिलकर प्रवेश द्वार से पहले ही माप तौल का यह मशीन लगाया है.
ये भी पढ़ें:पटना एयरपोर्ट: परिसर में अब फ्री में यात्रियों को मिलेगी ई-रिक्शा सेवा, निजी ऑटो के प्रवेश पर प्रतिबंध
आपको बता दें कि लगातार यात्री भी यहां पहुंच कर अपने सामानों का वजन माप रहे हैं. जिससे उन्हें काफी सहूलियत हो रही है. अमूमन विमानन कंपनियां 15 किलो से ज्यादा वजन के समान एक यात्री को ले जाने का परमिशन नही देती है. अगर यात्री पहले ही अपने सामान का वजन को माप लेंगे तो जो अतिरिक्त पैसे उन्हें सामान को ले जाने के लिए चुकाना पड़ता है, उससे यात्री बच पाएंगे.