पटना:आने वाले दिनों में पटना एम्स में खसरा की जांच होगी (Measles test will be done in Patna AIIMS). स्वास्थ्य विभाग की ओर से जानकारी दी गई कि स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने के लिए सरकार सभी दिशाओं में आवश्यक कार्यवाई कर रही है. स्वास्थ्य के क्षेत्र में सरकार जहां हर बीमारी और रोगियों को लेकर गंभीर है. वहीं खसरा जैसी संक्रामक बीमारी के लिए भी सरकार की ओर से नई पहल की गई है. मीजल्स जैसे संक्रामक बीमारी के जांच के लिए राज्य में पहले से लैब नहीं थे, जिससे मीजल्स रोग प्रबंधन में चिकित्सकों को परेशानी होती थी लेकिन इसे अब स्वास्थ्य विभाग की पहल से इस समस्या को दूर कर लिया गया है. अब खसरा का लैब कंफर्मेट्री टेस्ट एम्स पटना में किया जा सकेगा.
ये भी पढ़ें: गरिमापूर्ण मातृत्व देखभाल के लिए प्रशिक्षित किए जा रहे स्वास्थ्य कर्मी : मंगल पांडे
बिहार में खसरा का इलाज:स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे (Health Minister Mangal Pandey) ने बताया कि राज्य के सभी जिलों से खसरा के संदिग्ध रोगियों के सैंपल को कलेक्ट कर वहां से सीधे पटना एम्स भेजा जाएंगा. जहां उसकी जांच की जाएगी. आम जनों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यहजांच पूरी तरह से निशुल्क की जाएगी. उन्होंने कहा कि पूर्व में खसरा की जांच की सुविधा प्रदेश में उपलब्ध नहीं होने के कारण लक्षणों के आधार पर इलाज होता था लेकिन जांच सुविधा उपलब्ध होने से ससमय जांच होगी और बीमारी की पहचान हो सकेगी. साथ ही रोग का अधिक प्रभावी प्रबंधन भी हो सकेगा.