पटना:राजधानी में आर ब्लॉक से जेपी सेतु तक लोगों को सिग्नल फ्री ट्रैफिक मिलेगा. इसके लिए एक्सट्रा डोज ब्रिज बनाए जा रहे हैं. परिवहन सचिव सह एमडी बीएसआरडीसी संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि जून 2020 से पहले काम पूरा हो जाएगा.
संजय कुमार अग्रवाल ने गुरुवार को आर-ब्लॉक दीघा सड़क निर्माण के कार्यों का निरीक्षण किया. इस मौके पर डीजीएम रनेंद्र कुमार और मैनेजर ओम प्रकाश सिन्हा, दीपक मंडल सहित कई लोग उपस्थित थे. निरीक्षण के दौरान एमडी ने कहा कि सड़क का निर्माण अब 36 महीने की बजाय सिर्फ 15 महीने में पूरा हो जाएगा. आर ब्लॉक-दीघा रोड में फ्लाईओवर के साथ पैदल आने-जाने वाले लोगों की सुविधा के लिए फुटपाथ का भी निर्माण किया जाएगा.
आर-ब्लॉक दीघा सड़क निर्माण के कार्यों का निरीक्षण समय सीमा के अंदर काम को पूरा करने का निर्देश
निरीक्षण के दौरान प्रोजेक्ट पर काम कर रहे पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि तय समय सीमा के अंदर काम को पूरा करें. हड़ताली के पास आर ब्लॉक-दीघा रोड में दोनों तरफ बाउंड्री वॉल निर्माण का कार्य शुरु करने का निर्देश दिया गया. एक्सट्रा डोज ब्रिज (केबल स्टेज ब्रिज) के निर्माण में तेजी लाने को भी कहा गया. बता दें कि एक्सट्रा डोज ब्रिज निर्माण की दिशा में फाउंडेशन का काम पूरा हो चुका है.
अंतरर्राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप डोज ब्रिज का होगा निर्माण
सब स्ट्रक्चर का काम अब शुरु किया जाएगा. अंतरर्राष्ट्रीय मानकों के अनुरुप एक्सट्रा डोज ब्रिज का निर्माण किया जाएगा जो देखने में बेहद आकर्षक लगेगा. आर ब्लॉक से जेपी सेतु और गंगा पथ तक जाने के लिए एक्सट्रा डोज ब्रिज पर गाड़ियों का आवागमन सिग्नल फ्री ट्रैफिक होगा.
पदाधिकारियों को दिये गये कई निर्देश पटना का लाइफ लाइन होगा यह ब्रिज
संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि सड़क निर्माण के साथ वाटर स्टॉर्म ड्रेन, सिवरेज ड्रेन आदि का निर्माण कार्य चल रहा है. 6 से 8 लेन सड़क का निर्माण किया जाना है. यह पटना का लाइफ लाइन होगा. आर ब्लॉक-दीघा रोड में प्रथम फेज में शिवपुरी, राजीव नगर और बेली रोड के पास फ्लाई ओवर निर्माण का कार्य चल रहा है. राजीव नगर के पास फ्लाईओवर निर्माण के लिए पाइलिंग का काम पूरा हो चुका है. दस दिनों के अंदर कास्टिंग का काम शुरु किया जाएगा. वहीं, शिवपुरी फ्लाईओवर में पाइलिंग का कुछ काम बाकी है.
एक्सट्रा डोज ब्रिज के निर्माण में तेजी लाने का निर्देश नाले की चौड़ाई बढ़ाने का निर्देश
उन्होंने बताया कि शिवपुरी संप हाउस के नाले की चौड़ाई बढ़ाने का निर्देश दिया गया है, ताकि संप हाउस से पानी निकलने में किसी तरह की कोई समस्या नहीं हो. संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि पहले चरण में आर ब्लॉक से दीघा 6.3 किलोमीटर तक सड़क का निर्माण किया जा रहा है, जबकि दूसरे फेज में दीघा से जेपी और दीघा से दीदारगंज गंगा पथ (कुल 1.760 किलोमीटर) तक सड़क का निर्माण किया जायेगा.