पटना:बिहार के प्रतिष्ठित मेडिकल कॉलेजों में पीएमसीएच पटना का नाम गिना जाता है. लेकिन इस साल एमबीबीएस में दाखिले के लिए हुई पहले राउंड की काउंसलिंग में पीएमसीएच की 100 से अधिक सीटें खाली (MBBS Seat remain vacant in PMCH) रह गई. प्रदेश के सरकारी और प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस में दाखिले के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया चल रही है. पहले राउंड में राज्य कोटे से सरकारी मेडिकल कॉलेजों की 1151 एमबीबीएस सीटों पर नामांकन किया जाना था. पहले राउंड के बाद सरकारी मेडिकल कॉलेजों में 260 सीटें खाली बची है.
यह भी पढ़ें:97 साल का हुआ PMCH, मेडिकल के 72 छात्र-छात्राएं गोल्ड मेडल से किए गए सम्मानित
सीट खाली रहने पर विशेषज्ञों का यह कहना:प्रदेश में 9 सरकारी मेडिकल कॉलेज हैं. जिनमें एडमिशन की प्रक्रिया चल रही है. पहले राउंड के बाद पीएमसीएच में एमबीबीएस पाठ्यक्रम की 117 सीटें तो पावापुरी मेडिकल कॉलेज (Pawapuri medical college) में 8 सीटें खाली हैं. विशेषज्ञों की मानें तो पीएमसीएच में सबसे अधिक अंक लाने वाले अभ्यर्थी ही आते हैं. लेकिन सेंट्रल कोटे से दूसरे प्रदेश के बड़े सरकारी संस्थानों में नामांकन होने के कारण यहां से भी एग्जिट कर जाते हैं. इस वजह से यह सीटें खाली रह गई हैं. एमबीबीएस के दूसरे राउंड के लिए 6 मार्च को सीट मैट्रिक्स जारी हो जाएगी.