बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पहली काउंसलिंग में MBBS के छात्रों को रास नहीं आया PMCH, 100 से अधिक सीटें खाली

पटना के पीएमसीएच (Patna Medical College and Hospital) में एमबीबीएस की पढ़ाई के लिए पहले राउंड के लिए काउंसलिंग पूरी हो गई. पहले राउंड के बाद 100 से अधिक एमबीबीएस की सीटें खाली रह गई है. पढ़ें पूरी रिपोर्ट..

पीएमसीएच में एडमिशन के लिए काउंसिलिंग
पीएमसीएच में एडमिशन के लिए काउंसिलिंग

By

Published : Mar 3, 2022, 4:35 PM IST

पटना:बिहार के प्रतिष्ठित मेडिकल कॉलेजों में पीएमसीएच पटना का नाम गिना जाता है. लेकिन इस साल एमबीबीएस में दाखिले के लिए हुई पहले राउंड की काउंसलिंग में पीएमसीएच की 100 से अधिक सीटें खाली (MBBS Seat remain vacant in PMCH) रह गई. प्रदेश के सरकारी और प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस में दाखिले के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया चल रही है. पहले राउंड में राज्य कोटे से सरकारी मेडिकल कॉलेजों की 1151 एमबीबीएस सीटों पर नामांकन किया जाना था. पहले राउंड के बाद सरकारी मेडिकल कॉलेजों में 260 सीटें खाली बची है.

यह भी पढ़ें:97 साल का हुआ PMCH, मेडिकल के 72 छात्र-छात्राएं गोल्ड मेडल से किए गए सम्मानित

सीट खाली रहने पर विशेषज्ञों का यह कहना:प्रदेश में 9 सरकारी मेडिकल कॉलेज हैं. जिनमें एडमिशन की प्रक्रिया चल रही है. पहले राउंड के बाद पीएमसीएच में एमबीबीएस पाठ्यक्रम की 117 सीटें तो पावापुरी मेडिकल कॉलेज (Pawapuri medical college) में 8 सीटें खाली हैं. विशेषज्ञों की मानें तो पीएमसीएच में सबसे अधिक अंक लाने वाले अभ्यर्थी ही आते हैं. लेकिन सेंट्रल कोटे से दूसरे प्रदेश के बड़े सरकारी संस्थानों में नामांकन होने के कारण यहां से भी एग्जिट कर जाते हैं. इस वजह से यह सीटें खाली रह गई हैं. एमबीबीएस के दूसरे राउंड के लिए 6 मार्च को सीट मैट्रिक्स जारी हो जाएगी.

दूसरे राउंड में नामांकन वापसी पर नहीं मिलेगी फीस:एडमिशन के लिए दूसरे राउंड की काउंसलिंग प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी. दूसरे राउंड में नामांकन के लिए अभ्यर्थियों को एग्जिट करने पर फीस वापस नहीं होगी. इसके साथ ही नए अभ्यर्थियों को रजिस्ट्रेशन का भी मौका नहीं मिलेगा. बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा बोर्ड की ओर से दूसरे राउंड के लिए 6 मार्च को सीट मैट्रिक्स का रिजल्ट जारी किया जाएगा. 7 मार्च से ऑनलाइन वेरिफिकेशन का काम शुरू होगा. इसके बाद आवंटित कॉलेजों में भी नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ हो जाएगी.

एक्सपर्ट बताते हैं कि पहली सूची में नामांकित अभ्यर्थियों के पास अपडेट करने का ऑप्शन रहता है. इससे बेहतर रैंक वाले अभ्यर्थियों के लिए मनचाहे कॉलेज में नामांकन का भी ऑप्शन प्राप्त होगा. अपग्रेड कराने पर अभ्यर्थी की ओर से काउंसलिंग में शामिल होने के लिए जमा कराई गई फीस नहीं काटी जाएगी. इसके बाद फीस जब्त करने की प्रक्रिया की जाती है. मॉपअप राउंड में नए अभ्यर्थियों के लिए भी रजिस्ट्रेशन का ऑप्शन होगा.

यह भी पढ़ें:पीएमसीएच के पुनर्निर्माण प्रक्रिया के दौरान फिर उठी हेरिटेज भवनों के संरक्षण की मांग

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details