पटनाः पटना नगर निगम की मेयर सीता साहू ने सीएम नीतीश कुमार को पत्र लिखाकर नमामि गंगे परियोजना में बरती जा रही अनियमितता को लेकर सवाल उठाया है. पत्र में साहू ने कहा कि बुडको की ओर से नगर निगम क्षेत्र में नमामि गंगे परियोजना के तहत हो रहे सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट में लापरवाही बरती जा रही है. उन्होंने सीएम से उच्च स्तरीय जांच की मांग की है.
पटनाः नमामि गंगे परियोजना में अनियमितता को लेकर मेयर ने CM नीतीश को लिखा पत्र, जांच की मांग
पटना नगर निगम की मेयर सीता साहू ने सीएम नीतीश कुमार को पत्र लिखकर नमामि गंगे परियोजना में बरती जा रही अनियमितता को लेकर सवाल उठाये हैं. उन्होंने इस संबंध में सीएम से उच्च स्तरीय जांच की मांग की है.
सीता साहू ने पत्र में लिखा है कि पटना नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत नमामि गंगे परियोजना के तहत सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के साथ 7 सीवरेज नेटवर्क का काम हो रहा है. इस काम को 30 जून 2020 तक पूरा करना था, लेकिन अभी तक यह काम पूरा नहीं हुआ है. बुडको की ओर से शहर में जहां-तहां गड्ढा करके छोड़ दिया गया है. उसके चारों ओर घेराबंदी भी नहीं की गई है. जिसके कारण आए दिन कोई न कोई छोटी-बड़ी दुर्घटना होती रही है.
सीएम से उच्च स्तरीय जांच की मांग
मेयर ने पत्र में आगे लिखा कि स्थानीय लोग लगातार निगम पार्षद से इसकी शिकायत कर रहे हैं. लेकिन बुडको इसकी सुध नहीं ले रहा है. निर्माण कार्य में भारी अनियमितता बरती जा रही है. कार्य की गुणवत्ता भी संतोषजनक नहीं है. मेयर ने पत्र लिखकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उच्च स्तरीय जांच करवाने की मांग की है.