बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: 4300 सफाई कर्मियों के हक के लिए कोर्ट जाएंगी मेयर, गुरुवार को दायर करेंगी अपील - patna nagar nigam strike

सीता साहू ने कहा कि सरकार जो आउटसोर्सिंग के माध्यम से सफाई कर्मियों की बहाली की बात कह रही है, वह उसके खिलाफ हैं. सफाई कर्मियों के अधिकार के लिए सरकार के आदेश के खिलाफ वह कोर्ट भी जाएंगी.

patna mayor sita sahu
मेयर सीता साहू

By

Published : Feb 5, 2020, 8:58 PM IST

Updated : Feb 5, 2020, 9:03 PM IST

पटना:राजधानी में 3 दिनों से चल रहे सफाई कर्मियों की हड़ताल को लेकर बुधवार को बांकीपुर नगर निगम अंचल कार्यालय में मेयर की अध्यक्षता में पार्षदों की बैठक बुलाई गई. इस बैठक में सभी पार्षदों ने एक स्वर में सफाई कर्मियों के हक के लिए बिल पास किया. बैठक में सभी पार्षदों ने सरकार के आदेश के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर करने की बात कही और इस प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पास करा लिया गया.

'4300 सफाई कर्मियों के साथ हूं' - मेयर
बैठक खत्म होने के बाद पटना की मेयर सीता साहू ने कहा कि वह 4300 सफाई कर्मियों के साथ खड़ी हैं और वह उनके बच्चे के समान हैं. उन्होंने कहा कि सरकार जो आउटसोर्सिंग के माध्यम से सफाई कर्मियों की बहाली की बात कह रही है, वह उसके खिलाफ हैं. सफाई कर्मियों के अधिकार के लिए सरकार के आदेश के खिलाफ वह कोर्ट भी जाएंगी.

देखें पूरी रिपोर्ट

ये भी पढ़ें: पटना: DM ने कचरा हटाने का दिया निर्देश, नगर निगम के कर्मियों को दी जाएगी सुरक्षा

गुरुवार को दायर करेंगे अपील
नगर निगम की स्थाई समिति के अध्यक्ष और वार्ड 48 के पार्षद इंद्रदीप चंद्रवंशी ने कहा कि बैठक में यह प्रस्ताव पारित हुआ है. 4300 कर्मचारियों को सरकार की तरफ से हटाए जाने की घोषणा की गई थी. वो लोग उसके खिलाफ हैं. उन्होंने कहा कि सरकार के आदेश के खिलाफ वो गुरुवार को हाईकोर्ट में नगर निगम की तरफ से अपील दायर करेंगे.

Last Updated : Feb 5, 2020, 9:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details