पटना: राजधानी पटना की मेयर सीता साहू ने ई-पॉश मशीन हटाने के लिए खाद्य एवं उपभोक्ता मंत्री श्याम रजक और विभाग के प्रधान सचिव को पत्र लिखा है. मेयर ने कहा है कि फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन से उनकी चर्चा हुई है. इसमें बात उठा कि कोरोनावायरस का संक्रमण चल रहा है और ऐसे में उपभोक्ताओं को राशन देने के लिए ई पॉश पर अंगूठा लगाना रहता है. मेयर ने कहा है कि अंगूठा लगाने के कारण संक्रमण के अधिक फैलने की संभावना है और फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन का कहना है कि पिछले कुछ दिनों में कई पीडीएस डीलर की कोरोना से मृत्यु हुई है.
पटना: मेयर सीता साहू ने खाद्य मंत्री को ई-पॉश मशीन हटाने के लिए लिखा पत्र
मेयर सीता साहू ने खाद्य एवं उपभोक्ता मंत्री और विभाग के प्रधान सचिव से निवेदन किया है कि इस परिस्थिति में ई-पॉश वाली व्यवस्था को हटाकर उपभोक्ताओं को वितरण पंजी पर हस्ताक्षर कराकर खाद्यान्न देने का आदेश निर्गत किया जाए.
'जनता के आक्रोश का करना पड़ रहा सामना'
मेयर सीता साहू ने खाद्य एवं उपभोक्ता मंत्री और विभाग के प्रधान सचिव से निवेदन किया है कि इस परिस्थिति में ई-पॉश वाली व्यवस्था को हटाकर उपभोक्ताओं को वितरण पंजी पर हस्ताक्षर कराकर खाद्यान्न देने का आदेश निर्गत किया जाए. वहीं उन्होंने यह भी अनुरोध किया है कि पुराने राशन कार्ड धारी को नया राशन कार्ड नहीं मिलने के कारण वार्ड पार्षद के ऊपर काफी दबाव बढ़ रहा है और उन्हें जनता के आक्रोश का सामना भी करना पड़ रहा है. इसलिए उनका सुझाव है कि जिन्हें पूर्व से राशन कार्ड आवंटित था, उन्हें पुनः राशन कार्ड दिया जाए.
'किसी अन्य माध्यम पर किया जाए विचार'
मेयर सीता साहू ने पत्र में लिखा है कि दिए गए जानकारी के आलोक में ई-पॉश व्यवस्था के स्थान पर उपभोक्ताओं से प्रमाण पत्र प्राप्त कर और किसी अन्य माध्यम के द्वारा पीडीएस दुकानों से खाद्यान्न का वितरण करने पर विचार किया जा सकता है, ताकि डीलरों और उपभोक्ताओं के स्वास्थ्य की रक्षा की जा सके.