पटना: पटना नगर निगम की पहली महिला मेयर सीता साहू(Mayor Sita Sahu) के कार्यकाल का चार वर्ष पूरा हो गया है. सीता साहू ने सफलता के चार साल होने पर शक्तिपीठ बड़ी पटनदेवी मन्दिर (shaktipeeth badi patnadevi temple) में पूजा-अर्चना की. इस दौरान बधाई देने वाले लोगों की लंबी कतार लग गई.
ये भी पढ़ें:पटना में सफल दारोगा अभ्यर्थियों ने शिक्षक के साथ मनाया जश्न, सफलता के बताए टिप्स
हाईटेक हुआ नगर निगम
मेयर ने इस 4 साल में पटना नगर निगम को कई ऐसे आयाम दिये जो अनुकरणीय है. आज पटना नगर निगम हाईटेक व्यवस्था के लिए जाना जाता है. सफलता के चार साल होने के बाद मेयर सीता साहू ने ईटीवी भारत को बताया कि निगम पार्षदों और वार्ड नंबर 53 की जनता के सहयोग से वार्ड पार्षद के बाद पटना की पहली मेयर बनी हूं.
"मेरी कामयाबी के चार साल पूरे होने का सबसे बड़ा कारण यह है कि मैं निगम को अपना घर मानती हूं. अधिकारी, कर्मचारी और वार्ड पार्षदों को अपना परिवार समझती हूं. इसके साथ ही सबकी बात को प्राथमिकता देकर आज निगम को हाईटेक बनाया है"- सीता साहू, मेयर